ADR Report Rajya Sabha Mp Assests 12 Percents Are Billionaires

Date:


Rajya Sabha MP Assets: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 के क्रीमिनल बेकग्राउंड और संपत्ति की डिटेल शेयर की. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा के लगभग 12 प्रतिशत मौजूदा सांसद अरबपति हैं. इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सांसद शामिल हैं. 

बता दें कि, मौजूदा राज्यसभा में एक सीट खाली है, जबकि तीन सांसदों का विश्लेषण नहीं किया गया है, क्योंकि उनके हलफनामे उपलब्ध नहीं थे और जम्मू-कश्मीर की चार सीटें अपरिभाषित हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाले अरबपति सांसद सबसे ज्यादा बीजेपी के हैं. इसके बाद कांग्रेस और वाईएसआरसीपी (YSRCP) के हैं. 

100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाले सांसद 

रिपोर्ट में कहा गया है, “आंध्र प्रदेश के 11 सांसदों में से 5 (45 प्रतिशत), तेलंगाना के 4 सांसदों में से 3 (43 प्रतिशत), महाराष्ट्र के 19 सांसदों में से 3 (16 प्रतिशत), दिल्ली के 3 सांसदों में से 1 (33 प्रतिशत), पंजाब के 7 सांसदों में से 2 (29 प्रतिशत), हरियाणा के 5 सांसदों में से 1 (20 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के 11 सांसदों में से 2 (18 प्रतिशत) ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.”

तेलंगाना से 7 संसद सदस्यों (सांसदों) की कुल संपत्ति 5,596 करोड़ रुपये है. आंध्र प्रदेश से 11 सांसदों की कुल संपत्ति 3,823 करोड़ रुपये है और उत्तर प्रदेश से 30 सांसदों की कुल संपत्ति 1,941 करोड़ रुपये है. इसमें बीजेपी के 85 में से 6, कांग्रेस के 30 में 4, वाईएसआर के 9 में 4, आप के 10 में से 3, टीआरएस के 7 में से 3 और आरजेडी के 6 में से 2 राज्यसभा में वर्तमान में सासंद अरबपति हैं. 

इन सांसदों के हलफनामे में आपराधिक मामले 

इसके अलावा 225 राज्यसभा सांसदों में से 75 (33 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसके अलावा लगभग 41 (18 प्रतिशत) राज्यसभा सांसदों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं और दो सदस्यों ने हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं. चार राज्यसभा सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है. 

बीजेपी के 85 राज्यसभा सांसदों में से लगभग 23 (27 प्रतिशत), कांग्रेस के 30 सांसदों में से 12 (40 प्रतिशत), एआईटीसी के 13 सांसदों में से 4 (31 प्रतिशत), एआईटीसी के 5 (83 प्रतिशत) सांसद हैं, जिसके खिलाफ आपराधिक केस हैं. आरजेडी के 6 सांसद, सीपीआई (एम) के 5 सांसदों में से 4 (80 प्रतिशत), आप के 10 सांसदों में से 3 (30 प्रतिशत), वाईएसआरसीपी के 9 सांसदों में से 3 (33 प्रतिशत), और 2 ( एनसीपी के 3 राज्यसभा सांसदों में से 67 फीसदी) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 

ये भी पढ़ें: 


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related