Home News PM Narendra Modi on Muslim Community Fear From BJP Amid 2024 Lok...

PM Narendra Modi on Muslim Community Fear From BJP Amid 2024 Lok Sabha Election

0


PM Modi on Muslims: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मुस्लिम समाज को आत्ममंथन करना चाहिए कि कांग्रेस के जमाने में आपको लाभ क्यों नहीं मिला. मुस्लिम समाज दुनियाभर में बदल रहा है, इसलिए आपको भी बदलना चाहिए. पीएम ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जीए. एक इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल किया गया था कि मुस्लिमों को लगता है कि मोदी आएंगे तो उन्हें खत्म कर देंगे, जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं.

ईटी नाउ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल किया गया था कि 2002 से लेकर 2024 तक 22 साल हो गए, अभी तक मुस्लिम मानकर चल रहे हैं कि पीएम मोदी आएंगे तो उन्हें खत्म कर देंगे. इस पर आप क्या कहना चाहते हैं? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “मैं करीब 25 साल से हेड ऑफ द गवर्नमेटं रहा हूं. गुजरात को लेकर आपको मालूम होगा कि वहां 18वीं-19वीं शताब्दी से ही दंगे होते आए हैं. 10 साल में सात दंगे होते थे. 2002 के बाद से एक भी दंगा नहीं हुआ है.”

मुस्लिम समाज को करना चाहिए आत्ममंथन: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात में मुसलमान आज भी बीजेपी को वोट देता है. आज मैं पहली बार कह रहा हूं कि मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे लोगों को आत्ममंथन करना चाहिए. सोचिए देश इतना आगे बढ़ रहा है और अगर आपके समाज में कमी है तो इसके क्या कारण हैं. सरकार की व्यवस्था का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको क्यों नहीं मिला.” उन्होंने कहा, “कांग्रेस के कालखंड में आप इस दुर्दशा का शिकार क्यों हुए, आपको आत्ममंथन करना चाहिए.”

किस मानसिकता से खराब हो रहा बच्चों का भविष्य? पीएम ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए कहा, “आपके मन में जो ये बात है कि हम सत्ता पर बैठाएंगे और उतारेंगे, इससे आपके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. मुसलमान समाज दुनिया में बदल रहा है.” उन्होंने कहा, “खाड़ी के देशों में जाता हूं तो मुझे बहुत सम्मान मिलता है. सऊदी अरब में योग ऑफिशियल सिलेबस का हिस्सा है, लेकिन यहां अगर मैं योग की बात करूंगा तो उसे धर्म से जोड़ दिया जाएगा.”

मुस्लिम समाज बच्चों की जिंदगी के बारे में सोचे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “खाड़ी देशों के लोगों के साथ जब मैं बैठता हूं तो वो मुझसे पूछते हैं कि योग की ट्रेनिंग कहा लेनी है. कोई मुझे बताता है कि मेरी पत्नी योगा सीखने भारत जाती है. यहां पर योग को हिंदू-मुसलमान बना दिया गया.” उन्होंने कहा, “मैं मुस्लिम समाज से आग्रह पूर्वक कहता हूं कि कम से कम अपने बच्चों की जिंदगी की तो सोचिए. मैं नहीं चाहता हूं कि कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जीए, क्योंकि आपको कोई डरा रहा है.”

प्रधानमंत्री ने कहा,  “अगर आपको बीजेपी से डर लगता है तो आप जाइए एक बार पार्टी कार्यालय में बैठिए. वहां से कोई आपको निकालेगा थोड़े ही. 50 लोग वहां बैठे रहते हैं. आप जाइए देखिए वहां क्या हो रहा है.”

यह भी पढ़ें: ‘इतनी ही चिंता थी तो कानून क्यों नहीं बनाया’, हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी पर राशिद अल्वी का बीजेपी पर हमला


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version