Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए पोलिंग बूथ जाने से पहले बड़ी ही आसानी से पर्ची (मतदाता सूचना से जुड़ी) हासिल की जा सकती है. आपको इसके लिए चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट (www.eci.gov.in) पर जाना होगा या फिर सीधे आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voters.eci.gov.in) का रुख करना होगा. वहां आपको ‘सर्विसेज’ (सेवा) सेक्शन में ‘सर्च इन इलेक्टोरल रोल’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको ईपीआईसी (इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड) संख्या डालनी होगी.
प्रक्रिया के तहत ईपीआईसी नंबर के कॉलम में आपको वोटर आईडी नंबर डालना होगा, जिसके बाद नीचे कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा. यह काम करने के बाद नीचे आपका नाम, उम्र, परिजन का नाम, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन आदि की जानकारी आ जाएगी. डिटेल के साथ “एक्शन” वाले कॉलम में ‘व्यू डिटेल’ (ब्योरा देखें) लिखा होगा, जिस पर अब आपको क्लिक करना होगा. इसे दबाते ही आपके सामने नई विंडो खुलकर आ जाएगी, जिसमें कंप्यूटर जेनरेटेड आपकी मतदाता सूचना पर्ची होगी. स्लिप पर आपके संसदीय क्षेत्र और मतदान की तारीख के साथ चुनाव अधिकारियों आदि की जानकारी होगी.
EC के कई ऐप्स भी हैं, ये सारी मिलेंगी सुविधाएं
चुनाव आयोग (ईसी) ने मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार कई खास ऐप तैयार किए हैं. इन ऐप्स की मदद से मतदाता सूची में नाम ढूंढा जा सकता है. वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए किस मतदाता को किस मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालना है और उसका बूथ कौन सा है, इसकी डिटेल भी मिल सकती है. चुनाव आयोग ऐसे दो दर्जन से अधिक ऐप्स का इस्तेमाल चुनाव में कर रहा है, जिनकी पूरी जानकारी ईसी की वेबसाइट पर है. आयोग के अनुसार, उनके दूसरे एप के जरिए रिकॉर्डिंग, रिपोर्टिंग और वॉयलेशन की रिपोर्ट भी की जा सकती है. इसके 100 मिनट के अंदर रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच जाएगी. आम चुनाव में इस बार चुनाव आयोग 27 ऐप्स और आईटी सिस्टम के जरिए लोगों की मदद करेगा, जिनसे जहां एक ओर सर्विलांस में मदद मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर मतदाता प्रत्याशियों की जानकारी ले सकेंगे.
लोकसभा चुनावः कब-कब डाले जाएंगे वोट?
लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 102 सीटों, दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89 सीटों, तीसरे चरण के तहत सात मई को 94 सीटों, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96 सीटों, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49 सीटों, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 सीटों और सातवें चरण के तहत एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे.
इस दिन खत्म होगा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल
मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. इस बार के आम चुनाव में 96.8 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और देश में 10.5 लाख मतदान केंद्र बने हैं. चुनाव के लिए 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी हैं, जबकि 55 लाख ईवीएम और चार लाख वाहन की व्यवस्था है.
यह भी पढ़ेंः कितने बजे शुरू होगी वोटिंग और सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम? जानें, पहले चरण के मतदान से जुड़े हर सवाल का जवाब