BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को 12वीं लिस्ट जारी कर दी. इसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है. डायमंड हार्बर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी मौजूदा सांसद हैं.
बीजेपी ने 12वीं लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इन 7 सीटें में महाराष्ट्र की सतारा सीट से पार्टी ने छत्रपति उदयनराजे भोंसले को टिकट दिया है. वहीं पंजाब की खट्टर साहिब सीट से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड को उम्मदवीर बनाया है. इसके अलावा होशियारपुर (एससी) से अनिता सोम प्रकाश को चुनावी मैदान में उतारा है.
साथ ही बीजेपी ने बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने यूपी के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है.