‘ये ममता बनर्जी की बहुत बड़ी भूल है’, संदेशखाली मामले पर जेपी नड्डा का हमला

Date:


Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी को लगता है कि जनता को डरा धमकाकर वो चुनाव जीत जाएंगी तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है. 

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा, “ममता बनर्जी के शासन में शेख शाहजहां जैसे महिलाओं के लिए खतरा बने. वहां गई जांच एजेंसियों पर जानलेवा हमले किए गए. संदेशखली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी के कमांडो को उतरना पड़ा है. क्या ममता जी जनता को डरा-धमका कर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतेंगी? अगर ममता बनर्जी को ऐसा लगता है तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है.”

‘ममता बनर्जी ने बंगाल को क्या से क्या बना दिया’

जेपी नड्डा ने आगे कहा, “जिस बंगाल में शास्त्रीय गीत सुने जाने चाहिए थे वहां बम, पिस्तौल मिल रहे हैं. ममता जी आपने बंगाल को क्या बना दिया है? क्या सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद जैसे लोगों ने ऐसे बंगाल की कभी कल्पना भी की थी? जनता आपको करारा जवाब देगी और भाजपा यहां 35 सीटें जीतेगी. संदेशखली की पी़ड़िता को टिकट देकर भाजपा ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. भाजपा ने ममता बनर्जी को बताया है कि संदेशखली की ये महिलाएं अकेली नहीं है.” 

इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने ममता बनर्जी सरकार पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि संदेशखाली में एनएसजी कमांडों और सीबीआई के छापे में शाहजहां शेख के गुर्गों के पास से बंगाल पुलिस के आधिकारिक हथियार (कोल्ट रिवॉल्वर) के साथ भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है.

प्रेम शुक्ल ने अपने बयान में आगे कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि अब तक भ्रष्टाचारियों को पालने वाली ममता सरकार अब आतंकवादियों को भी पालने का काम कर रही है. जिस तरह से बंगाल सरकार आतंकवादियों के साथ खड़ी नजर आ रही है, वह साफ संदेश देता है कि किस तरह बंगाल अराजकता के मुहाने पर बैठा है. उन्होंने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में मां-माटी और मानुष नहीं बल्कि शाहजहां शेख जैसे बलात्कारी, आतंकवादी और भ्रष्टाचारी सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee Injury: ‘…इसलिए उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं’, ममता बनर्जी के चोटिल होने पर BJP नेता अग्निमित्रा पॉल ने कसा तंज


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related