weather forecast imd weather update alert for Heat Wave Rain delhi ncr uttar pradesh odisha Telangana Karnataka

Date:


IMD Weather Alert: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो दूसरी ओर मौसम भी रंग बदलने लगा है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी के साथ हल्की बारिश होगी तो दूसरी और राजधानी दिल्ली में भी झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो सकता है. शुक्रवार (19 अप्रैल) को मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि शनिवार तक राजधानी दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश होगी. ऐसे में अगले हफ्ते तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों तक 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बना रह सकता है. हालांकि, बाद में यह बढ़ेगा और 40 डिग्री को पार करेगा जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को भी भीषण गर्मी झेलनी होगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में शनिवार तक बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. शुक्रवार को भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं, जिसकी वजह से फसलों को नुकसान हुआ है. हालांकि, इससे गर्मी से हल्की राहत मिली है. 20 अप्रैल तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पंजाब और हरियाणा में इसी तरह से हल्की बारिश होती रहेगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दोनों राज्यों में किसानों को कटी फसलों को सुरक्षित जगहों पर रखने की सलाह दी गई है.

कैसा रहेगा देश के बाकी राज्यों का मौसम?

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में 21 अप्रैल तक आंधी और गरज के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ भागों में अगले छह दिन तक यह स्थिति बनी रहेगी, जबकि उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में इस महीने की 21 तारीख तक 40 किमी प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. हरियाणा, दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में भी हवाए चलेंगी. दक्षिण के राज्यों में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में 21 तारीख तक गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना समेत यहां रहेगी गर्मी

इस बीच, मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी की आशंका व्यक्त की है. साथ ही पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में आज और कल तथा तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम गर्म और उमस वाला रहेगा. पश्चिम बंगाल के आठ जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: मणिपुर में EVM तोड़ी, चली गोलियां, बंगाल में पथराव, पहले चरण की वोटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ?


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related