Telangana Election 2023 Chief Minister K Chandrashekar Rao Release BRS Manifesto

Date:


BRS Manifesto Release: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान होने के बाद सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने रविवार (15 अक्टूबर) को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. बीआरएस के मैनिफेस्टो में जनता के लिए कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं.

बीआरएस ने घोषणापत्र में सभी पात्र परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी रायथु बंधु योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति वर्ष करेगी.

5 लाख रुपये का बीमा
बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा दिव्यांग लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन 6,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा तेलंगाना में 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा.

बीआरएस प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान की ‘दलित बंधु’ योजना भी जारी रखेगी. मैनिफेस्टो के मुताबिक केसीआर आरोग्य रक्षा योजना और आरोग्यश्री भीम योजना का कवरेज बढ़कर 15 लाख रुपये होगा.

’93 लाख परिवारों को देंगे जीवन बीमा’
इसके अलावा रायथु बंधु को योजनाबद्ध रूप से हर साल 16000 रुपये प्रति एकड़ बढ़ाया जाएगा. केसीआर भीम प्रथा इंतिकी धीमा योजना के तहत सभी बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 5 लाख बीमा योजना, 100 फीसदी प्रीमियम का भुगतान सरकार एलआईसी के माध्यम से करेगी. 93 लाख परिवारों को कवर करने पर 3000 से 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

हैदराबाद में बनेंगे 1 लाख 2BHK घर  
घोषणापत्र में कहा गया है कि हैदराबाद में 1 लाख 2BHK घर बनाए जाएंगे और  जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनकी पहचान करके उन्हें गृह लक्ष्मी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा पार्टी ने राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए 119 आवासीय विद्यालय बनाने का वादा भी किया है.

जूनियर कॉलेजों को आवासीय कॉलेजों में बदलने का वादा
बीआरएस ने अपने मेनिफेस्टो में अल्पसंख्यक जूनियर कॉलेजों को आवासीय कॉलेजों में बदलने का वादा किया है. साथ पार्टी महिला स्वशक्ति समूहों के लिए भवन का निर्माण भी करवाएगी. घोषणापत्र जारी करते हुए बीआरएस प्रमुख केसीऔर ने कहा, ” हम सरकारी कर्मचारियों के लिए सीपीएस से ओपीएस पेंशन का अध्ययन करेंगे. हम वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाएंगे और उसके अनुसार कदम उठाएंगे.”

आसरा पेंश की राशि में इजाफा
चंद्रशेखर राव ने कहा कि हर राशन कार्ड धारक को चावल देने के लिए तेलंगाना अन्नपूर्णा योजना भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा, “हमने पिछले घोषणापत्र के 99 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं.” आसरा पेंशन 2000 से बढ़ाकर 3000 की जाएगी.”

यह भी पढ़ें- ‘महिला आरक्षण विधेयक तत्काल लागू हो, महिलाओं के पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं’, चेन्नई में बोलीं प्रियंका गांधी


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related