Telangana Assembly Election 2023 Asaduddin Owaisi Congress Chief Revanth Reddy Over Hyderabad Run

Date:


Telangana Assembly Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच काफी टकराव देखने को मिल रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत उनकी पार्टी के नेताओं ने एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताया है. हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं और अब उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. 

दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी को बाहर नहीं निकलने देंगे. हैदराबाद के मेहदीपट्टनम में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘कांग्रेस का सदर (तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष) बोलते हैं कि ओवैसी को मैं हैदराबाद से बाहर नहीं निकलने दूंगा. तुम क्या, तुम्हारा बाप भी बाहर निकलने से रोक नहीं पाएगा. यह हैदराबाद हमारा है.’ हैदराबाद को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है. 

कांग्रेस आरएसएस की मां है: ओवैसी

जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि तुम (तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से निकले हो और तुमने वर्षों आरएसएस में गुजारे हैं. आरएसएस में जो एक बार जाता है, आरएसएस उसे छोड़ती नहीं है. इसलिए उसने ओवैसी पर हमला नहीं किया, उन्होंने हर शेरवानी, टोपी वाले पर हमला किया है. 

उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे को कांग्रेस ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की विधानसभा में कहते हैं कि हमें गर्व है कि हमने बाबरी मस्जिद को गिराया. कांग्रेस पार्टी आरएसएस की मां है. दरअसल, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के समय उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे. इस गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शामिल हैं.

केसीआर ने दलित सीएम बनाने का वादा तोड़ा: खरगे

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना का पहला दलित मुख्यमंत्री बनाने का वादा तोड़ा है. उन्होंने इसे लेकर केसीआर से सवाल भी किया. खरगे ने कहा, उन्होंने (केसीआर) कहा था कि वह एक दलित को मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? उन्होंने तेलंगाना की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए भी राव पर निशाना साधा. 

यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी को तंग कर रहा होगा अकेलापन’, कांग्रेस सांसद के यार वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Death toll mounts to 75, over 100 missing

The dying toll has risen to 75 in...

IMD predicts rainfall, thunderstorms in several states this week; check full forecast

Scattered mild to reasonable rainfall can be predicted...

AI co Krutrim launches ‘GPU as a service’

Bengaluru: Krutrim, an AI unicorn based by Ola's...

Millennial, Gen Z homes spur Q-commerce growth

MUMBAI: Two years in the past, individuals laughed...