Rajnath Singh reply to Rahul Gandhi allegation regarding China encroachment in Indian territory said India will never bow down

Date:


Rajnath Singh Reply On Rahul Gandhi China Allegation: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (28 अप्रैल) को कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत सुचारू रूप से और अच्छे माहौल में चल रही है और भारत कभी नहीं झुकेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंचे रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि भारत सैन्य दृष्टिकोण से एक शक्तिशाली देश बन गया है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है. उन्होंने चीन को लेकर राहुल गांधी के दावे पर भी जवाब दिया है.

चीन को लेकर राहुल गांधी के आरोप पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीनी आक्रामकता को लेकर लगाए आरोप के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत अब कमजोर नहीं है. भारत सैन्य दृष्टि से भी एक शक्तिशाली देश बन गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि हमें वार्ता के नतीजे का इंतजार करना चाहिए, लेकिन मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत कहीं भी झुका नहीं है और न ही कभी झुकेगा.”

राजनाथ सिंह ने कहा – लगातार बढ़ा है भारत का रक्षा निर्यात

राजनाथ सिंह ने यह भी विश्वास जताया कि भारत का रक्षा निर्यात, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 21,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है आगे चलकर और बढ़ेगा. उन्होंने कहा, “2014 में हमने 600 करोड़ रुपये की रक्षा सामग्री का निर्यात किया था, लेकिन अब यह आंकड़ा 21,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है और मैं कह सकता हूं कि यह बढ़ने वाला है.

सि‍ंह ने कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि रक्षा वस्तुएं, चाहे मिसाइलें और अन्य हथियार, बम या टैंक हों, भारत में और भारतीयों द्वारा बनाई जानी चाहिए. आज हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उत्पादन हासिल किया है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा रक्षा विनिर्माण में देश की आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर सरकार की मंशा को उजागर करता है.

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: ‘अगर आरक्षण खत्म करना चाहते तो…’, राहुल गांधी के संविधान बदलने के बयान पर क्या बोले अमित शाह?


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related