P Chidambaram Says PM Narendra Modi Fighting Imaginary Ghosts Over Congress Manifesto Inheritance Tax Allegations

Date:


P Chidambaram News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पार्टी के घोषणापत्र को लेकर सवाल उठाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा है कि पीएम मोदी ऐसे कांग्रेस घोषणापत्र की बात कर रहे हैं, जिसे उनके किसी घोस्ट स्पीच राइटर्स यानी गुमशुदा भाषण लेखकों में से एक ने लिखा है. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल असल मुद्दों पर बहस करनी चाहिए. 

पी चिदंबरम का पीएम मोदी को लेकर ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब देश में ‘इन्हेरिटेंस टैक्स’ यानी विरासत टैक्स का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में इन्हेरिटेंस टैक्स का जिक्र किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वह लोगों के मरने के बाद उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेगी. पीएम एक चुनावी जनसभा में यह भी कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह सर्वे कर लोगों की संपत्ति को बांटेगी. 

घोषणापत्र में कहीं नहीं ‘इन्हेरिटेंस टैक्स’ का जिक्र

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चिदंबरम ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र में उन शब्दों और वाक्यों को खोजते और पढ़ते रहते हैं जो वहां लिखा ही नहीं है. वह एक ऐसे कांग्रेस के घोषणापत्र की बात कर रहे हैं, जिसे उनके एक गुमशुदा भाषण लेखकों में से एक ने लिखा है.” पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि घोषणापत्र में कहीं पर भी एक भी बार ‘इन्हेरिटेंस टैक्स’ नाम का शब्द नहीं आया है. बता दें कि चिदंबरम कांग्रेस के घोषणापत्र को ड्राफ्ट करने वाली कमिटी के चेयरमैन थे. 

चिदंबरम ने बताया जीएसटी 2.0 लाएगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने कहा, “टैक्स पर किए गए कांग्रेस के वादे काफी साफ हैं: डायरेक्ट टैक्स में पारदर्शिता, समानता, स्पष्टता और निष्पक्ष कर प्रशासन का युग लाया जाएगा; 5 वर्ष की अवधि के लिए स्थिर व्यक्तिगत आयकर दरें बनाए रखी जाएंगी; एमएसएमई पर टैक्स का बोझ कम किया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के दोहरे ‘सेस’ राज को खत्म करने का वादा करती है. पार्टी दुकानदारों और खुदरा व्यवसायों को महत्वपूर्ण टैक्स राहत देगी और जीएसटी 2.0 पेश किया जाएगा. 

पीएम को वास्तविक मुद्दों करनी चाहिए बहस: चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री को काल्पनिक भूतों से लड़ते देखना निराशाजनक है. उन्हें कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल ‘वास्तविक’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए.” कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसका इन्हेरिटेंस टैक्स लाने का कोई इरादा नहीं है. 

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: कांग्रेस की सरकार बनी तो आएगा विरासत टैक्स? जानें क्या है सच


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related