Home News Odisha Assembly Election 2024 V K Pandian break BJD to form government...

Odisha Assembly Election 2024 V K Pandian break BJD to form government BJP strategy

0


V K Pandian Attack On BJP: ओडिशा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच वीके पांडियन ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नज़र 50 से 60 विधानसभा सीटें जीतने पर है. इसके बाद वो बीजू जनता दल (बीजेडी) को तोड़कर सरकार बना सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि BJP ने 2014 में 120 विधानसभा सीटें हासिल करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन वो असफल रहे थे. 2019 में बीजेपी की रणनीति उन्हें याद नहीं हैं.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘इस बार उनकी रणनीति 50 से 60 सीटें जीतकर बीजद पार्टी को तोड़ने की है. वो कुछ उसी तरह की योजना बना रहे हैं, जैसा उन्होंने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में किया था.’ 

उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोग मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भरोसा करते हैं, इसी वजह से इस बार भी बीजेपी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजद तीन-चौथाई सीटों पर जीत हासिल करेगी, वहीं, लोकसभा चुनाव में भी हमारी सीटों बढ़ेंगी.

जानें कौन हैं वीके पांडियन

ओडिशा के पूर्व आईएएस वीके पांडियन ने 27 नवंबर 2023 को नवीन पटनायक की उपस्थिति में बीजेडी जॉइन की थी. तमिलनाडु में जन्मे ओडिशा कैडर के पूर्व IAS अधिकारी वीके पांडियन अब पार्टी के मुख्य कैंपेनर और रणनीतिकार हैं. उन्हे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का राजनीतिक उत्तराधिकारी भी माना जा रहा है. 

VRS के कुछ घंटों बाद ही बन गए थे कैबिनेट मंत्री

लंबे समय तक सीएम नवीन पटनायक के साथ काम करने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली थी. VRS लेने के बाद कुछ ही घंटों के बाद उन्हें ओडिशा सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया था. इससे पहले वो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत थे. उन्हें ओडिशा सरकार की 5टी पहल और नवीन ओडिशा योजना के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था. वो सरकार के हर बड़े फैसले का हिस्सा होते हैं.

साल 2011 में नवीन पटनायक के निजी सचिव के रूप में मुख्यमंत्री कार्यालय में शामिल होने के बाद उनकी काबिलियत ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा था. 2014 और 2019 के चुनावों के लिए उन्हें नवीन पटनायक की नवीन की चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए बैकरूम बॉय’ के रूप में भी चुना गया था.

ये भी पढ़ें; Lok Sabha Election 2024: शिवहर सीट पर लवली आनंद के खिलाफ बेटे अंशुमन ने क्यों किया है नामांकन, आज मामला होगा क्लियर


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version