NIA team attack blast case west bengal governor cv ananda bose on medinipur stone pelting incident said for hard action

Date:


Medinipur Stone Pelting Incident: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को भारतीय चुनाव आयोग से मेदिनीपुर में हुए पथराव की घटना की जांच का आग्रह किया. उन्होंने इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की. 6 अप्रैल को पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक विस्फोट मामले में जांच के लिए पहुंची नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया था.

सीवी आनंद बोस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “शांति और सद्भाव एक ऐसी चीज है जिसे बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वहां कानून हो और राज्य में आदेश दिया जाए, खासकर चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.”

NIA के वाहन में भी की गई थी तोड़फोड़

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए के अधिकारी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसमें कथित तौर पर तोड़फोड भी की गई थी. यह सब तब हुआ था, जब बम विस्फोट के एक केस के सिलसिले में एनआईए की टीम एक व्यक्ति को उठाकर ले जा रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गांव के लोगों की भीड़ जुटी दिख रही है. यह भीड़ एनआईए की टीम को उस आरोपी को ले जाने से रोकते दिख रही है. ग्रामीणों ने कथित तौर पर एनआईए के वाहन पर भी पथराव किया था.

ईडी की टीम पर पहले भी हो चुका है हमला

एनआईए की टीम पर हमले से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के साथ भी इस तरह की घटना हो चुकी है. तब ED के अधिकारियों की एक टीम को संदेशखाली में प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की थी. यह घटना तब हुई थी जब ईडी की टीम पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और सत्ताधारी पार्टी के एक अन्य नेता के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी.

ये भी पढ़ें

एक घंटे के भीतर बंगाल में TMC ने दी चुनाव आयोग को 9 शिकायतें




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related