Mukhtar Ansari Death Mukhtar Ansari Son Umar Ansari Says Two Days Ago He Came To Meet Father But Was Not Allowed

Date:


Mukhtar Ansari Died: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार (28 मार्च) को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अंसारी के निधन पर उनके छोटे बेटे उमर अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया के साथ बाचतीत में उमर अंसारी ने कहा कि उन्हें उनके पिता के निधन के बारे में मीडिया से ही पता चला और आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई. 

उमर अंसारी ने कहा कि वह दो दिन पहले पिता से मिलने के लिए आए थे लेकिन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई. उमर ने उनके पिता को जहर दिए जाने की आशंका जताई और कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.

पिता मुख्तार अंसारी के निधन पर क्या कुछ बोले बेटे उमर अंसारी?

उमर अंसारी ने देर रात मीडिया से बातचीत में कहा, ”आप लोगों (मीडिया) के माध्यम से ही मुझे जानकारी मिल रही है. कोई मुझे आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन अब जो हकीकत है उसको तो सब जान चुका है, अब तो पूरा देश जान चुका है. प्रशासन की तरफ से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया द्वारा मालूम पड़ा और नेताओं के फोन आए और इसी माध्यम से पता चला.”

जब उमर अंसारी से पूछा गया कि आप दो दिन पहले पिता को देखने आए थे तो उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं देखने दिया गया था.” स्लो पॉइजन के आरोप को लेकर सवाल पूछे जाने पर उमर अंसारी ने कहा, ”जो आरोप था वो आज भी हम तो वही बात कहेंगे.”

19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया- उमर अंसारी

जब पूछा गया कि आपकी तरफ से स्लो पॉइजन के आरोप लगाए थे तो उमर अंसारी ने कहा, ”आरोप लगाने वाला मैं कौन होता हूं, जिनको जहर दिया गया उन्होंने आरोप लगाया, 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था…”

‘आप लोगों को पता है कि मेरे ऊपर क्या बीत रही है’

आगे क्या कार्रवाई करेंगे, यह पूछे जाने पर उमर अंसारी ने कहा, ”जो है सब होगा, अभी ये कोई समय नहीं है कार्रवाई बताने का, आप लोग भी इंसान हैं, मैं भी इंसान हूं और आप लोगों को पता है कि मेरे ऊपर क्या बीत रही है.” 

‘न्यायपालिकाओं पर पूर्ण विश्वास है’

क्या जांच की मांग करेंगे, यह पूछे जाने पर उमर अंसारी ने कहा, ”बिल्कुल करेंगे और जो कार्रवाई करनी है, सब कोर्ट के माध्यम से और न्याय के रास्ते से आगे बढ़ेंगे और हमें न्यायपालिकाओं पर पूर्ण विश्वास है.” किसकी संलिप्तता लगती है, यह पूछे जाने पर उमर अंसारी ने कहा, ”हम कुछ नहीं कहना चाहेंगे इस समय, सब जांच का विषय है, जो अदालत फैसला करेगी, हमको यकीन है कि वो इंसाफ करेगी.”

‘क्या ये जानबूझकर किया गया कृत्य है’, सवाल पर ये बोले उमर अंसारी

जब पूछा गया कि आपको लगता है कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है तो उमर अंसारी ने कहा, ”अब इसमें कुछ कहना छुपा रह गया है? जो व्यक्ति अपनी मुट्ठी न बंद कर पाता हो, जो व्यक्ति इतना कमजोर हो कि उसको खुद ही जेल प्रशासन लेकर आईसीयू आता हो और खुद ही 12 घंटे बाद, 14 घंटे बाद उसको फिट बताकर पीठ ठोककर कि जाइए आप, ठीक हैं और 14 घंटे बाद जेल की तन्हाई में भेज दिया जाता हो, दो दिन उन्होंने अपनी रात कैसे बिताई होगी, ये मैं सोच सकता हूं जब आज साढ़े तीन बजे मुझे टेलीफोन पर उन्होंने कहा है कि मैं इस हालत में भी नहीं हूं कि मैं जेल के वीसी रूम तक जा सकूं बैरक से निकलकर तो अब आप सोचिए.”

बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या से लेकर जबरन वसूली तक के 65 मामले दर्ज थे और कई मामलों में उन्हें सजा सुनाई गई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्तार अंसारी पर फिलहाल विभिन्न अदालतों में 21 मुकदमे लंबित थे.

यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: ‘अवाम ने चहेते बेटे और भाई को खो दिया’, मुख्तार अंसारी के निधन पर दुख जताते हुए सरकार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related