Mukhtar Ansari Death Asaduddin Owaisi Praying To Allah Says People Are Trying To Destroy Us

Date:


Asaduddin Owaisi On Mukhtar Ansari: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार (29 मार्च) को माफिया मुख्तार अंसारी के लिए दुआ मांगते हुए भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो देखा जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोग हमको मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, मस्जिदों को छीनना चाह रहे हैं.

क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”अल्लाह जो मुख्तार अंसारी साहब, जिनका इंतकाल हुआ, अल्लाह इनकी मगफिरत फरमा दे. जेल में जहर इनको दे दिया गया, इनके खानदान वाले कहते हैं, अल्लाह इनके दरजात को बुलंद फरमा. अल्लाह जिनको जुल्म के जरिए मारा जा रहा है, परवरदिगार इनकी शहादत को कुबूल फरमा, अल्लाह इनकी कब्रों को नूर से भर दे, परवरदिगार इनकी कब्रों को नूर से भर दे.”

उन्होंने कहा, ”अल्लाह जो लोग जुल्म कर रहे हैं, हमारे घरों को तोड़ रहे हैं, अल्लाह तू जमीन और आसमान का खालिक है परवरदिगार, दुनिया की एक-एक चीज तेरी तारीफ करती है परवरदिगार, अल्लाह तू आसमानों से बारिश को बरसाने वाला है, अल्लाह तूने आसमान को बनाया, तूने जमीन को बनाया, तू खालिक है, अल्लाह जो हमारे घरों को तोड़ रहे हैं, परवरदिगार तू उनका हिसाब कर ले.”

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, ”परवरदिगार जो हमको कमजोर समझकर हमको मिटाना चाहते हैं, अल्लाह तू उनको मिटा ले, अल्लाह हमको मुत्तहिद कर दे. अल्लाह हमको हिदायत दे कि हम तेरे कुरान को अपना लें, अल्लाह हमको हिदायत तौफीक दे हम तेरे हबीब की सुन्नत को अपना लें…”

अल्लाह लोग हमको मिटाने की कोशिश कर रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

अल्लाह लोग हमको मिटाने की कोशिश कर रहे हैं परवरदिगार, अल्लाह लोग हमारी सना को कत्ल करना चाह रहे हैं, अल्लाह लोग हमारी मस्जिदों को छीनना चाह रहे हैं… अल्लाह तू जिंदा रख हमको और ताकत के साथ, इज्जत के साथ जिंदा रख, अल्लाह तुझे तेरे हबीब का वास्ता, हम लोग इस दुनिया से जाएं तो मुसलमान बनकर जाएं…”

मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की स्वतंत्र जांच हो- ओवैसी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह इस तरह की दूसरी घटना है जिसमें एक दोषी कैदी की न्यायिक हिरासत में मौत हुई है. ओवैसी ने हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए अंसारी के परिवार के सदस्यों के इस आरोप का हवाला दिया कि उन्हें धीमा जहर दिया गया. 

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को गुरुवार (28 मार्च) को तबीयत बिगड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.

(भाषा से भी इनपुट)

यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी ने जेल के भीतर जेलर पर ही तान दी थी बंदूक, पूर्व अधिकारी ने सुनाया पूरा वाकया


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related