Home News Lok Sabha elections 2024 Uttar Dinajpur Chopra TMC MLA Hamidul Rehman threatened...

Lok Sabha elections 2024 Uttar Dinajpur Chopra TMC MLA Hamidul Rehman threatened voters viral video BJP complaints election commission

0


TMC MLA Viral Video Threatening Voters: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक विधायक का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल क्लिप में वह मतदाताओं को धमकी देते नजर आए. उन्होंने कहा कि 26 जून तक सेंट्रल फोर्स है. यह उसके बाद तो चली जाएगी. फिर क्या होगा? 

टीएमसी विधायक का नाम हमीदुल रहमान है. वह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा से विधायक हैं. वायरल वीडियो में वह कहते दिखे- केंद्रीय बल 26 तक हैं. उसके बाद सबको हमारी पुलिस के साथ रहना है. एक बार चुनाव खत्म हो जाने के बाद केंद्रीय बल चले जाएंगे और एकमात्र बल जो रहेगा वह हमारा है.



TMC विधायक बोले- फिर मत कहना कि…

विपक्षी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सरेआम धमकी देते हुए उन्होंने कहा- हमारा वोट खराब मत करो. केंद्रीय बल 26 को चले जाएंगे. फिर हमारी पुलिस ही रहेगी. फिर मत कहना मेरे साथ क्या हुआ. अगर बीजेपी, कांग्रेस या सीपीएम के लोगों ने कुछ किया, तो हम उसका जवाब देंगे. मैं बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के लोगों से अनुरोध करता हूं कि कीमती वोट बर्बाद न करें.

टीएमसी विधायक के बयान पर बीजेपी ने उठाए सवाल

टीएमसी एमएलए के बयान से जुड़ा वीडियो पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शेयर किया. उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग से हमीदुल रहमान के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की. वह बोले कि टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें वोटरों और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाते देखा जा सकता है. वो साफ-साफ कह रहे हैं कि एक बार चुनाव खत्म हो जाएगा, सेंट्रल फोर्सेज चली जाएगी, जिसके बाद सिर्फ टीएमसी की फोर्स रह जाएगी.

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election: ‘BJP राज में 1 लाख किसानों ने किया सुसाइड’, प्रियंका गांधी ने बताया सरकार बनी तो क्या करेगी कांग्रेस




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version