Lok Sabha Elections 2024 Ravi Shankar Prasad Attack On Rahul Gandhi as sam Pitroda Inheritance Tax Row

Date:


Inheritance Tax Row: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स पर बयान दिया है. चुनावी मौसम में इस मुद्दे पर पहले ही विवाद हो रहा है. सैम के ताजा बयान पर चौतरफा हमला शुरू हो गया है. कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से भले ही किनारा कर लिया हो लेकिन बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा बनाने में लगी हुई है. ताजा घटनाक्रम में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “वह राहुल गांधी के सलाहकार हैं. लोगों की मेहनत की कमाई उनके बच्चों के पास नहीं जाएगी, यह राहुल गांधी के सलाहकार कह रहे हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को खारिज कर दिया गया है. देश से वे 15-20 सीटें ही जीतेंगे.”

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले थे सैम पित्रोदा?

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर उनकी सरकार आई तो वित्तीय और संस्थानिक सर्वे कराएंगे. हम ये पता लगाएंगे कि देश की दौलत किसके पास है. इसके बाद हम ऐतिहासिक कदम उठाएंगे. हम क्रांतिकारी कदम उठाते हुए ये सुनिश्चित करेंगे कि आपका अधिकार आपको मिले. उनके इस बयान पर सैम पित्रोदा ने अमेरिका के विरासत टैक्स का जिक्र किया.

पित्रोदा के मुताबिक अमेरिका में 55 फीसदी विरासत टैक्स लगता है. सरकार 55 फीसदी हिस्सा ले लेती है. उन्होंने कहा कि संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए. अगर किसी व्यक्ति के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को और 55 फीसदी पर सरकार का अधिकार होता है.

उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा कानून नहीं है. ऐसे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम ऐसी नीतियों की बात कर रहे हैं, जो लोगों के हित में हो न कि सिर्फ अमीरों के हित में. हालांकि इसके साथ ही सैम पित्रोदा ने कहा है कि राहुल या कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में अमीरों की संपत्ति बांटने की कोई भी बात नहीं कही है. यह कहा गया है कि कांग्रेस ऐसी पॉलिसी बनाएगी, जिससे संपत्ति का समान वितरण होगा.

कांग्रेस ने किया किनारा

सैम पित्रोदा के इस बयान से कांग्रेस ने अपने आप को अलग कर लिया है. इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा सैम पित्रोदा मेरे सहित दुनिया भर में कई लोगों के गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहे हैं. उन्होंने भारत के विकास में असंख्य, स्थायी योगदान दिया है. वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पित्रोदा उन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं जिनके बारे में वे दृढ़ता से महसूस करते हैं. निश्चित रूप से, लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों पर चर्चा करने, व्यक्त करने और बहस करने के लिए स्वतंत्र है. कांग्रेस का कहना है कि सैम पित्रोदा का हर विचार कांग्रेस का आधिकारिक विचार नहीं है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कौन से हैं वो देश, जहां लगाया जाता है विरासत टैक्स, सैम पित्रोदा के बयान पर देश में मचा है बवाल


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Death toll mounts to 75, over 100 missing

The dying toll has risen to 75 in...

IMD predicts rainfall, thunderstorms in several states this week; check full forecast

Scattered mild to reasonable rainfall can be predicted...

AI co Krutrim launches ‘GPU as a service’

Bengaluru: Krutrim, an AI unicorn based by Ola's...

After RCap purchase, IndusInd eyes $50 billion BFSI valuation

Mumbai: IndusInd International Holdings goals to ascertain a...