Lok Sabha Elections 2024 PM Narendra Modi attack Congress and allegation to Some countries and institutions to weaken India

Date:


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार जोरो पर है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ”मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों को स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं कि आप बीजेपी को रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा.”

दरअसल, रविवार (28 अप्रैल) को कर्नाटक के बेल्लारी में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ संस्थाओं पर भारत को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”कुछ देश और संस्थाएं आसानी से मुनाफा कमाने के लिए भारत को कमजोर करना चाहते हैं. कांग्रेस को खुद तो कुछ करना नहीं है और दूसरे जो कुछ करते हैं उसमे बाधा पैदा करती है. कांग्रेस अपने वोट बैंक की सोच से आगे निकलने के लिए कुछ भी नहीं करना चाहती है.”

‘कुछ संस्थानों को पसंद नहीं सशक्त भारत’

पीएम मोदी ने कहा, ”जब देश तेजी से आगे बढ़ रहा है तो कुछ देशों और कुछ संस्थानों को यह पसंद नहीं है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें सशक्त भारत पसंद नहीं है. वे चाहते हैं कि देश और उसकी सरकार कमजोर हो, ताकि वे आसानी से मुनाफा कमा सकें. देश में साल 2014 से सत्ता के गलियारों में स्वच्छता के लिए अभियान चल रहा है. भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में प्रगति करेगा.”

‘सही शख्स के हाथ में होनी चाहिए देश की जिम्मेदारी’

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं. मैं देश की नेहा जैसे बेटियों की रक्षा करने आया हूं. ये बम धमाके की सोच को खत्म करने हूं. मैं आराम करने नहीं आया. 2014 से पहले कितने बम धमाके होते थे? 2014 के बाद ये बंद हुआ कि नहीं. अगर देश की जिम्मेदारी किसी सही शख्स के हाथ में हो तो बड़े-बड़े को ठिकाने लगा देती है.

घर में घुस कर मारता है मोदी- पीएम

उन्होंने आगे कहा कि जो पड़ोस से आतंकवाद एक्सपोर्ट करते थे, आज उनके लिए आटा इम्पोर्ट करने के लाले पड़ रहे है. एक जमाना था, आतंकवादी जवानों के सिर काट कर ले जाते थे, लेकिन आज ये मोदी है जो घर में घुस कर मारता है. जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए जियूंगा. आपका जो प्यार और आशीर्वाद है, इससे बड़ा जीवन में भाग्य क्या हो सकता है. 

राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने रैली के दौरान राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले अयोध्या में 500 साल के बाद, न जाने कितनी पीढ़ियां बीत गई. लाखों लोग मंदिर के लिए शहीद हो गए. मेरे और आपके पूर्वजों ने अपना बलिदान दिया. देश आजाद होने के अगले ही दिन प्रभु राम का मंदिर बनना चाहिए था या नहीं. गुलामी की जंजीरें टूटी पर हमारे प्रभु को घर नहीं मिला. आप बताइये 500 साल के बाद जो सपने हमने सजोयो था वो पूरा हुआ या नहीं। किसके कारण ? ये मोदी के कारण नहीं आपके कारण हुआ है, क्यूंकि आपने मोदी को वोट दिया. जिन्होंने रामलला के निमंत्रण को ठुकरा दिया, उन्हें आप ठुकराएंगे या नहीं. ये 500 साल के संघर्ष का अपमान है, शहादत का अपमान है. कांग्रेस वालों को क्या हनुमान जी ये की धरती कभी माफ कर सकती है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘तुष्टीकरण के आगे कांग्रेस ने टेक दिए घुटने’, बोले पीएम मोदी, नेहा हत्याकांड पर कही ये बात


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

AAP to be made accused in Delhi excise policy case, ED tells HC

The ED's submission was made whereas opposing the...

Qantas to increase winter flights to India

MUMBAI: Australian provider Qantas will increase its frequency...

Consistency and business intelligence enables profitable growth at Jaro Education

Jaro Education has partnered with 32 famend establishments...