Lok Sabha Elections 2024 narendra modi running school of corruption says Congress leader rahul gandhi

Date:


Loksabha Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (20 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’ चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद ‘संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ विषय पढ़ा रहे हैं.

राहुल ने आगे कहा कि “जैसे छापे मारकर चंदा कैसे इकट्ठा किया जाता है? चंदा लेकर ठेके कैसे बांटे जाते हैं? भ्रष्ट लोगों को धोने वाली वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर ‘जमानत और जेल’ का खेल कैसे चलता है?”

राहुल गांधी ने कहा कि ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी बीजेपी ने अपने नेताओं के लिए यह ‘क्रैश कोर्स’ अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत अब देश चुका रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस की सरकार भ्रष्टाचार की इस पाठशाला पर ताला लगा देगी और इस पाठ्यक्रम को हमेशा के लिए बंद कर देगी. राहुल गांधी का ये हमला पीएम मोदी को ‘भ्रष्टाचार का चैंपियन’ कहने और चुनावी बांड को ‘दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना’ करार देने के कुछ दिनों बाद आया है.

यह चुनाव एक वैचारिक चुनाव- राहुल गांधी

वायनाड से चुनाव लड़ रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव एक वैचारिक चुनाव है. जहां एक ओर आरएसएस और बीजेपी हैं जो देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खड़ा है.

चुनावी बांड पर क्या बोले पीएम मोदी

दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनावी बांड का उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाना है. पीएम ने आगे कहा, “मैं यह कभी नहीं कहता कि फैसले लेने में कोई कमी नहीं है. हम चर्चा करके सीखते हैं और सुधार करते हैं. इसमें भी सुधार की काफी गुंजाइश है. लेकिन आज हमने देश को पूरी तरह से काले धन की ओर धकेल दिया है, इसलिए मैं कहता हूं कि जब विपक्ष के नेता ईमानदारी से सोचेंगे, तो हर किसी को पछतावा होगा.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘जैसे अमेठी से भागे, वैसे वायनाड भी छोड़ देंगे’, महाराष्ट्र से पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Australia dethrone India to become No. 1 ranked test team after annual rankings update

(*1*)Reigning ICC World Test Championship winners Australia have...

Know polling date, candidates record, past election results

Raipur is likely one of the 11 Lok...

Worcestershire cricketer Josh Baker dies aged 20, day after picking 3 wickets in county match

(*3*)The information of Josh Baker's premature dying has...