Lok Sabha Elections 2024 Jammu Kashmir Anantnag Polls INDIA Alliance PDP National Conference face off BJP Ghulam Nabi Azad

Date:


Lok Sabha Elections 2024: जम्मू कश्मीर में चुनावी माहौल हर गुजरते दिन के साथ गर्म हो रहा है. घाटी में अनंतनाग सीट पर नामांकन भरने के साथ ही पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस नेता मिया अल्ताफ के बीच सीधे मुकाबले की राह साफ हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग का चुनावी मैदान छोड़ चुके हैं. 

सूत्रों की मानें तो गुलाम नबी आजाद के इस फैसले के पीछे बीजेपी का वह निर्णय है जो पार्टी ने कश्मीर की तीन सीटों को लेकर लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में जन सभा में एलान किया कि पार्टी अभी कश्मीर में कमल खिलाने की जल्दी में नहीं है और बीजेपी के उम्मीदवार खड़ा न करने के फैसले के साथ पीडीपी और एनएसी दोनों ने गुलाम नबी आजाद पर बीजेपी की बी टीम होने से जुड़े कटाक्ष तेज कर दिए हैं. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुलाम नबी आजाद पर कह दी बड़ी बात!

एनएसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने तो कह दिया कि वह गुलाम नबी आजाद को किसी गिनती में ही नहीं रखते. फैसला लेने से पहले गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस विरोध और बीजेपी प्रेम साफ तौर पर दिखा. जहां गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस और एनएसी पर सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाया और तुष्टिकरण के सूत्रधार होने का आरोप भी मढ़ा. 

अनंतनाग में पीडीपी की महबूबा मुफ्ती दिखा चुकी हैं शक्ति प्रदर्शन

जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुलाम नबी आजाद के बीजेपी प्रेम को लोगों के बीच और वोट के जरिये साबित करने का चैलेंज दे डाला. इस सब से अलग महबूबा मुफ्ती बीजेपी के विरोध के नाम पर नेशनल कांफ्रेंस पर वादा तोड़ने का इल्ज़ाम लगा रही हैं. नामांकन के समय भी महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में शक्ति का प्रदर्शन किया. वह साल 2011 के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर के साथ उनके अनुसार किए जा रहे जुल्म से रिहाई के नाम पर वोट मांग रही हैं.

…तो अब चुनावी समर में किसका साथ देगी भारतीय जनता पार्टी? 

अनंतनाग, कुलगाम और पुंछ-राजौरी पर दहले इस चुनाव क्षेत्र में अगर किसी को पीर पंजाल के दोनों तरफ पहाड़ी और गुर्जर वोट हासिल है, वह एनएसी के गुर्जर नेता मियां अल्ताफ हैं. इस बीच, पिछले दरवाजे से पार्टी बीजेपी के समर्थन के भरोसे जीत का दावा कर रही है.  पार्टी उम्मीदवार जफर मनहास के अनुसार एनएसी-पीडीपी हर उस पार्टी पर ऐसे हमले करती है, जो उनके खिलाफ खड़े होते है. अब बीजेपी उनके निशाने पर है. अनंतनाग में अब मुकाबला विपक्षी गठजोड़ इंडिया के दो घटक दलों के बीच होगा. ऐसे में सारी नजरे बीजेपी पर है कि पार्टी किसके समर्थन में आएगी.

यह भी पढ़ेंः ‘बीजेपी ने कराया हमला’, रामनवमी हिंसा को लेकर बोलीं सीएम ममता बनर्जी, जानें और क्या कहा?


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Spinners dominate as Punjab Kings beat Chennai Super Kings by 7 wickets

Punjab Kings climbed one spot to seventh after...

No poll incentive for diesel gross sales, but petrol demand spikes 12% in April

NEW DELHI: Polls have didn't propel diesel consumption...

Delhi government issues advisory after schools get hoax bomb threats

At least 100 schools in Delhi-NCR acquired an...