Lok Sabha Elections 2024 Brij Bhushan Sharan Singh female wrestlers sexual harassment case Accused Congress

Date:


Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हाल में ही भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने न्यूज18 को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने अपने जीवन को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं.  इसके अलावा उन्होंने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर काग्रेंस पर भी निशाना साधा. 

महिला पहलवानों द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘सारा षडयंत्र कांग्रेस का किया हुआ है. इस मामले में प्रियंका गांधी भी शामिल हो गई. यह सारा षडयंत्र भूपेंद्र हुड्डा ने किया था और कुछ बड़े उद्योगपति भी इसमें शामिल हो गए थे. इसमें कुछ कंपनियां भी शामिल था. इसमें वो लोग भी शामिल हो गए थे, जिन्हे मेरी कार्यशैली पसंद नहीं आती थी. कुश्ती संघ के पद की वजह से ये सब शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने इसमें महिलाओं को शामिल कर लिया था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस मामले में उन्होंने FIR दर्ज कराई हुई है और इसमें चार्जशीट लगी हुई है. मैंने एक बयान भी दे रखा है कि जिस दिन ये आरोप साबित हो जाएंगे, मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी बयान दे रहा हूं.’

‘राम के साथ भी षडयंत्र हुआ था’

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा, ‘भगवान राम के साथ भी षडयंत्र हुआ था. अगर उनके साथ षडयंत्र ना हुआ होता तो वो सिर्फ एक राजकुमार बन कर रह जाते. हमारे साथ 1996 में षडयंत्र हुआ था, तब हमारी पत्नी ने चुनाव जीता था. इस बार भी हमारे फिर से षडयंत्र हुआ है तो इस बार हमारा बेटा चुनाव जीतेगा.’

ये भी पढ़ें: India-Russia Relations: ‘लोकसभा चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहा US’, अमेरिका ने उगला भारत के खिलाफ जहर तो रूस ने दिखाया आईना


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related