Home News Lok Sabha Elections 2024: माधवी लता के 'तीर' वाले वीडियो पर भड़के...

Lok Sabha Elections 2024: माधवी लता के 'तीर' वाले वीडियो पर भड़के ओवैसी बोले, ‘ये उकसाने वाली बात’

0



<p type="text-align: justify;"><sturdy>Lok Sabha Election 2024: </sturdy>हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर विवाद गहरा गया है. विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतरीं माधवी लता इस वीडियो में रामनवमी के जुलूस के दौरान मस्जिद पर काल्पनिक तीर चलाती हुई नजर आ रही हैं.&nbsp;</p>
<p type="text-align: justify;">मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हैदराबाद के लोगों ने बीजेपी के इरादों को देखा है. वे बीजेपी-आरएसएस के गलत व्यवहार को स्वीकार नहीं करेंगे. ये सीधे तौर पर उकसाने वाली कार्रवाई है. क्या बीजेपी इसी ‘विकसित भारत’ की बात कर रही है? चुनाव से भी बड़ी बात हैदराबाद की शांति है. मुझे विश्वास है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे जो राज्य में शांति के खिलाफ है."</p>
<p type="text-align: justify;"><sturdy>वीडियो पर भड़के ओवैसी&nbsp;</sturdy></p>
<p type="text-align: justify;">ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से शांति को खतरा है. उन्होंने वीडियो को कथित तौर पर उचित महत्व नहीं देने को लेकर पत्रकारों को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, "बीजेपी और आरएसएस द्वारा एक धार्मिक ढांचे के पास जो अशोभनीय आक्रामक कृत्य किया जा रहा है, उसे आप लोग नहीं दिखा रहे हैं. उनके इस तरह के कृत्य से किस तरह का संदेश दिया जा रहा है? अगर मैं होता तो आप लोग मेरे गले में सांप डाल देते."</p>
<p type="text-align: justify;"><sturdy>माधवी ने वीडियो पर मांगी माफी</sturdy></p>
<p type="text-align: justify;">माधवी लता ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में निगेटिविटी पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है. मैं इस मामले में स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी लोगों का सम्मान करती हूं."</p>
<p type="text-align: justify;"><sturdy>ये भी पढ़ें: <a title="Lok Sabha Election 2024: क्यों ‘कांटों भरी राह’ है BJP के लिए पहले चरण का चुनाव? इन सीटों कभी नहीं खिला है ‘कमल’" href="https://www.abplive.com/news/india/lok-sabha-election-2024-phase-1-list-of-lok-sabha-seats-which-never-win-by-bjp-2668902" goal="_self">Lok Sabha Election 2024: क्यों ‘कांटों भरी राह’ है BJP के लिए पहले चरण का चुनाव? इन सीटों कभी नहीं खिला है ‘कमल'</a></sturdy></p>


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version