Lok Sabha Election 2024 Phase 1 List of Lok Sabha Seats Which Never Win By BJP

Date:


Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: देश में लोकतंत्र के पर्व यानी चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार (19 अप्रैल) सुबह से 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हुई. लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस बार चुनाव सात चरणों में करवाए जाएंगे, जबकि नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा. बीजेपी ने इस बार 370 जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि एनडीए के लिए 400 सीटों का टारगेट रखा गया है.

हालांकि, भले ही बीजेपी की तरफ से 400 सीटें जीतने का दम भरा जा रहा है, लेकिन ये उसके लिए इतना आसान नहीं होने वाला है. इसकी वजह ये है कि अगर चुनावी इतिहास को उठाकर देखें तो पता चलता है कि दक्षिण भारत समेत पूर्वोत्तर की कुछ ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है. आज जिन 102 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, उसमें 47 ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी ने आज तक कभी चुनाव नहीं जीता है. ऐसे में उसकी चुनौती इन्हीं सीटों को जीतने की है. 

किन राज्यों में ऐसी कितनी सीटें, जहां BJP कभी नहीं जीती?

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इसमें 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 47 सीटों पर बीजेपी आज तक नहीं जीत पाई है. इसमें अकेले तमिलनाडु की 35 सीटें शामिल हैं. बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम की एक-एक सीट ऐसी हैं, जहां बीजेपी कभी नहीं जीती है. इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप और पुडुचेरी की एक-एक सीट भी कभी बीजेपी के खाते में नहीं कई है. 

पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय की दो सीटों पर भी कभी कमल नहीं खिला है. यही वजह है कि बीजेपी ने इस बार इन सीटों को जीतने के लिए काफी मेहनत की थी. बीजेपी को उम्मीद है कि शायद इन सीटों पर इस बार के लोकसभा चुनाव में खाता खुल जाए. हालांकि, 4 जून को नतीजों के ऐलान के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि यहां बीजेपी को जीत मिलती है या किसी और दल का परचम लहराता है. लोकसभा की 543 सीटों के नतीजे जून में ही आने वाले हैं. 

जिन सीटों पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है, उसमें तमिलनाडु की तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर जैसी सीटें शामिल हैं. इसके अलावा लक्षद्वीप और पुडुचेरी जैसी सीटें भी हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Live: 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट, TMC ने EC के पास 9 शिकायतें भेजीं


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Jamshyd, Smita keep construction rights on 3,000-acre Godrej land

MUMBAI: As a part of a household settlement,...

Spinners dominate as Punjab Kings beat Chennai Super Kings by 7 wickets

Punjab Kings climbed one spot to seventh after...

No poll incentive for diesel gross sales, but petrol demand spikes 12% in April

NEW DELHI: Polls have didn't propel diesel consumption...