Home News Lok Sabha Election 2024 Live Updates Nomination BJP COngress Candidates List India...

Lok Sabha Election 2024 Live Updates Nomination BJP COngress Candidates List India General Election 28 March News

0


Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के लिए नामांकन (Lok Sabha Election Second Phase Nomination Date) की प्रक्रिया आज (28 मार्च 2024) शुरू हो रही है. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के तहत अलग-अलग राज्यों में 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है. हालांकि, अभी उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने का समय है. दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 272 सांसदों का समर्थन जरूरी है. दूसरे चरण में 13 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है.

भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, जिन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां नामांकन के लिए आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. वहीं, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है. दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में चुनाव होना है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरण में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

लोकसभा चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी उम्मीदवारों को फाइनल करने में लगी हुई हैं. बीजेपी (BJP) ने अब तक अपनी 7 लिस्ट में 400 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी का लक्ष्य अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है. कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए 8 लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने अब तक 208 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस की कोशिश अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version