Home News Lok Sabha Election 2024 Jairam Ramesh Tells About Congress Winning Formula like...

Lok Sabha Election 2024 Jairam Ramesh Tells About Congress Winning Formula like 2004 Election Sonia Gandhi PM Modi

0


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी पार्टी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विजयरथ को रोकने की कोशिश में लगी है. हालांकि इसके लिए बने I.N.D.I.A गठबंधन में कुछ राज्यों में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात नहीं बन पाई है लेकिन सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तोड़ निकालने का दावा किया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जिस तरह से साल 2004 में सोनिया गांधी के विनिंग फॉर्मूले पर पार्टी ने जीत हासिल की थी उसी तरह इस बार के चुनाव में कांग्रेस उतरेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “2004 के चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने हमसे एक बात कही थी कि आप लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि इस प्रकार से देखें कि सभी 29 राज्यों में यह चुनाव हो रहे हैं और उसका नतीजा लोकसभा चुनाव के रूप में निकलेगा और उस वक्त भी यही हुआ तब हमारे पास कोई चेहरा नहीं था, कोई चुनाव चिह्न नहीं था. 2004 के बाद हमें 2009 में उत्तर प्रदेश में 22 सीटें मिलीं.”




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version