Lok sabha election 2024 Amit shah slams congress on 12 lakh crore scam upa govt INDIA alliance mva

Date:


Amit Shah On Congress: मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय सीट के लिए चुनाव प्रचार करने कटनी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 12 लाख करोड़ के घोटाले करने वालों को जेल जाना होगा.

‘यूपीए सरकार के 10 साल में हुए लाखों के घोटाले’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “2004 से 2014 तक 10 साल के यूपीए सरकार के शासनकाल में 12 लाख करोड़ का घपला, घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ. पीएम मोदी ने 2014 से पहले देश की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने पर एक-एक भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे. इन भ्रष्टाचारियों को जनता की एक-एक पाई का हिसाब लौटाना पड़ेगा, जिन्होंने चोरी की है, उसे जेल जाना पड़ेगा.”

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का कल्याण करने का काम किया है. कांग्रेस जो 50 सालों में नहीं कर पाई, उसे मोदी सरकार ने 10 साल में करके देश के सामने एक नजीर पेश की है.”

विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पूरा का पूरा इंडिया अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमघट है. घपले-घोटाले करने वाले भ्रष्टाचारियों की जमात है. अब जब ये सभी जेल में जा रहे हैं तो छाती पीट रहे हैं.”

केंद्र सरकार के कामों को गिनाया

जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाहर ने कहा, “कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया. पीएम मोदी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर राज्य को भारत का अभिन्न अंग बनाया.”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. जबकि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाए रखा, भटकाए रखा, लटकाए रखा.”

ये भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: CBI ने जारी कर दी ई-मेल आईडी, बोले- संदेशखाली के पीड़ित बिना डरे करें शिकायत


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related