list of congress leader who leave party before lok sabha election 2024 sanjay nirupam Gourav Vallabh Mallikarjun Kharge

Date:


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो रहे हैं. एक तरफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी रैली में केंद्र सरकार के कामों पर जमकर निशाना साध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के नेता पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगाकर बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. गौरव वल्लभ ने गुरुवार को ये कहकर कांग्रेस छोड़ दी कि पार्टी दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है. वहीं संजय निरुपम ने कांग्रेस से रिश्ता खत्म होने के बाद कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही कई धड़ों में बंट गया है.

पिछले एक महीने में कांग्रेस छोड़ने वाले नेता

अर्जुन मोढ़वाडिया, राजेश कुमार, अरविंद लदानी, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल, अजय कपूर, परनीत कौर (कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी), रोहन गुप्ता, रवनीत सिंह बिट्टू, संजय निरुपम, विजेंदर सिंह (बॉक्सर), गौरव वल्लभ ने बीते एक महीने में कांग्रेस पार्टी को अलविद कहा है.

महाराष्ट्र के दिग्गज कांग्रेस नेता संजय निरुपम तब से पार्टी से नाराज थे, जब से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें मुंबई उत्तर पश्चिम सीट भी शामिल थी. इस सीट पर संजय निरुपम की नजर थी. हालांकि वो अपने तल्ख रवैये को लेकर कई बार कांग्रेस के लिए असहज स्थिति बनाते रहे. वहीं पार्टी ने आखिरकार उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया तो उन्होंने भी सीधे शीर्ष नेतृत्व को ही आड़े हाथों ले लिया.

इन्होंने तो हाल ही में छोड़ा कांग्रेस का साथ

यूं तो कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ने वाले नेताओं का दौर 2014 से ही शुरू हो गया था, लेकिन 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की संख्या में तेजी आई है. इस साल के शुरुआत से ही कई नेता महज तीन महीनों के भीतर ही कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं. इसमें, मिलिंद देवड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, बाबा सिद्दीकी, अशोक चव्हाण, विभाकर शास्त्री, अंबरीश डेर, अर्जुन मोढवाडिया, एस विजयधरानी ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ा था. 

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से एक साल पहले जून 2021 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस छोड़ने का उनका फैसला काफी विचार-विमर्श के बाद आया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर मार्च 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 18 साल कांग्रेस में बीताने के बाद पार्टी छोड़ी थी. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद करीब 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें : PM Modi Cooch Behar Rally: ममता बनर्जी के गढ़ में CAA को लेकर क्या बोले पीएम मोदी


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related