Karnataka hassan JDS MP Prajwal Revanna booked in harassment case amid Obscene video row SIT constituted

Date:


FIR Against NDA Candidate Prajwal Revanna: कर्नाटक के हसन से एनडीए उम्मीदवार और मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े वायरल अश्लील वीडियो को लेकर FIR दर्ज हुई है. विवाद के बीच, प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ होलेनरसीपुर पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न और पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि शिकायत उनके रसोइये ने दर्ज कराई है. बाप बेटे दोनों को नामजद किया गया है. इस विवाद के बीच रेवन्ना के विदेश चले जाने की भी खबर है.

कर्नाटक सरकार ने बनाई एसआईटी

कर्नाटक सरकार ने जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए रविवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है. कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी द्वारा सरकार को एक पत्र लिखे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. रेवन्ना (33) हासन लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ है. जेडीएस पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हो गया था.

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों की तीन सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) बिजय कुमार सिंह करेंगे. अन्य दो सदस्य, सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुमन डी. पेनेकर और मैसुरु की पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर हैं. एसआईटी को शीघ्र अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एसआईटी गठित करने की घोषणा की थी. उन्होंने शनिवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल गठित करने का फैसला किया है.’’ 

देश छोड़कर गए प्रज्वल रेवन्ना

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस के पास यह सूचना है कि विधायक एवं पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना के बेटे प्रज्वल देश छोड़कर चले गए हैं. डॉ. चौधरी ने गुरुवार को सिद्धरमैया और राज्य के पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को पत्र लिख कर, हासन में प्रसारित किये जा रहे वीडियो की जांच कराने की मांग की थी.
 गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके (प्रज्वल के) विदेश चले जाने के मामले में, एसआईटी उन्हें वापस लाने और जांच जारी रखने के लिए जिम्मेदार होगी. हम एसआईटी से नहीं कहेंगे कि जांच कैसे करनी है.’’

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘‘…हमारा सिर शर्म से झुक गया है.’’ शिवकुमार, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मीडिया में देखा कि वह ‘भाग’ गए हैं. यह एक अक्षम्य अपराध है. यह शर्म का विषय है. वह एक सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते हैं. वह उसी सीट से सांसद हैं जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री ने किया था.’’ 

क्या कहना है प्रज्वल रेवन्ना का

प्रज्वल रेवन्ना ने अपने चुनाव एजेंट के जरिये अधिकारियों के समक्ष यह शिकायत दायर की कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और चुनाव से पहले उनकी छवि धूमिल करने के लिए इसका प्रसार किया जा रहा है. जेडीएस ने भी यही दावा किया है जबकि बीजेपी ने मामले से किनारा कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Indian Navy: हूती विद्रोहियों पर फिर भारी पड़ी इंडियन नेवी! भारत आ रहे तेल टैंकर पर हमले को किया नाकाम, क्रू मेंबर्स को बचाया


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Google I/O 2024 Keynote: Android 15, Gemini AI Update And More We Expect To See

Last Updated: May 13, 2024, 12:20 ISTGoogle I/O...

Congress promises Rs 1 lakh annually to women in poor households

Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi on Monday...