Karnataka Farmer Protest protesters vandalise mandi and burnt car in haveri over falling chilly prices

Date:


Farmer Protest in Karnataka: कर्नाटक में मिर्च की गिरती कीमतों को लेकर किसानों के एक ग्रुप का गुस्सा सोमवार (11 मार्च) को फूट पड़ा. गुस्साए किसानों ने हावेरी जिले के बयादागी एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमिटी (APMC) मंडी पर धावा बोल दिया. इस दौरान भीड़ ने मंडी में तोड़फोड़ की और पथराव भी किया. इस दौरान कुछ लोगों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

कांग्रेस विधायक बसवराज नीलप्पा शिवन्नानवर के मुताबिक, किसान आंध्र प्रदेश के हैं और अपनी मिर्च बेचने के लिए मंडी आए थे. पिछले हफ्ते मिर्च की कीमत 100 किलोग्राम के लिए 20,000-25,000 रुपये थी. आज उसी मात्रा के लिए यह गिरकर 10,000 रुपये से 15,000 रुपये हो गई है. इसी बात को लेकर इनका गुस्सा फूटा. 

3 गाड़ियां जलाईं, ऑफिस के कंप्यूटर भी तोड़े!

बताया जा रहा है कि किसानों ने APMC ऑफिस में घुसकर तोड़-फोड़ की. कई कंप्यूटर सिस्टम को तोड़ दिया. पथराव से कुछ खिड़की के कांच भी टूटे हैं. स्थानीय पुलिस को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. कुछ जगहों पर भीड़ ने उन्हें भी निशाना बनाया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोग सड़कों पर उग्र होकर गाड़ियों में आग लगाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि नाराज किसानों ने APMC की 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

किसानों की मांग क्या है?

हंगामा करने वालों किसानों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ब्याडगी के कांग्रेस विधायक का कहना है कि प्रदर्शनकारी किसान मिर्च की घटती कीमतों से नाराज हैं और वह अपने माल को पुरानी कीमत पर बेचने की मांग कर रहे हैं. पिछले हफ्ते  100 किलोग्राम मिर्च की कीमत 20-25 हजार थी. अब वह कीमत 10-15 हजार रुपये हो गई है. इसी को लेकर किसानों में गुस्सा है. किसानों की मांग है कि पिछले हफ्ते जो रेट मिल रहा था, उसी रेट पर फिर से मिर्च की खरीदारी हो.

ये भी पढ़ें

Vande Bharat trains: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानें उनके रूट्स




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related