Interim Budget 2024 Nirmala Sitharaman On Population Increasing Committee

Date:


Interim Budget 2024: बढ़ती जनसंख्या को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार (1 फरवरी) को बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार जनसंख्या वृद्धि और जनसांख्यिकीय में बदलाव की चुनौतियों को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी. 

अंतरिम बजट संसद में पेश किए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बढ़ती आबादी को लेकर बनाई गई कमेटी पर सवाल किया गया तो सीतारमण के बगल में बैठे अजय सेठ ने कहा, ”हम जनसांख्यिकीय की बात करते हैं तो ये अवसर और चुनौती दोनों है. कमेटी का काम अवसर और चुनौती को पहचानकर सिफारिश करना है.”’

निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?
लोकसभा में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में इन चुनौतियों पर समग्रता से काम करने के बारे में सिफारिशें देने के लिए यह समिति गठित की जाएगी. 

सीतारमण  ने कहा कि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल संबंधी योजनाओं को एक समग्र कार्यक्रम के अंतर्गत लाया जाएगा ताकि इनके क्रियान्वयन में बेहतर तालमेल हो सके. उन्होंने कहा, ‘‘सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण-2.0 के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन के काम में तेजी लायी जाएगी ताकि पोषण आपूर्ति, शीघ्र शिशु देखभाल एवं विकास को बेहतर किया जा सके.’’

वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा कि सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम कर रही है. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- ‘राजनीतिक प्रतिशोध’, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर एमके स्टालिन का बीजेपी पर वार, केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी

 




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related