Indigo Flight Fight Passenger Sahil Kataria Apologize Pilot Anoop Kumar Sorry Sir Video | प्लेन में दिखाई गरमी, एक्शन होते ही दिखी नरमी, मुक्का मारने वाले यात्री ने हाथ जोड़कर पायलट से मांगी माफी, कहा

Date:


IndiGo Flight Case: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के भीतर एक पायलट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. साहिल कटारिया नाम के यात्री ने रविवार (14 जनवरी) को इंडिगो एयरलाइंस के को-पायलट अनूप कुमार को विमान के भीतर अनाउंसमेंट करते वक्त मुक्का मार दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया. हालांकि, अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी को इंडिगो पायलट से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है.  

दरअसल, इंडिगो के को-पायलट अनूप कुमार विमान की उड़ान में हुई देरी का अनाउंसमेंट कर रहे थे, तभी आरोपी सीट से उठा और उनकी और बढ़ते हुए उसने उन्हें मुक्का मार दिया. इस पूरी घटना को एक यात्री ने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद रविवार शाम से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में केस भी दर्ज कर लिया है. इंडिगो आरोपी यात्री को नो फ्लाई लिस्ट में डालने की तैयारी भी कर रही है, ताकि वह कभी विमान में न चढ़ पाए. 

आरोपी का माफी मांगने का वीडियो वायरल

वहीं, अब साहिल कटारिया का पायलट अनूप से हाथ जोड़कर माफी मांगने वाला वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में अधिकारियों को साहिल को विमान से बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है. तभी वह विमान के बाहर खड़े पायलट अनूप को देखता है और उनकी ओर बढ़ने लगता है. इस दौरान वह दोनों हाथ जोड़ते हुए पायलट से कहता है- ‘सर आप थे, मैं सॉरी बोलता हूं.’ इसके जवाब में वीडियो बना रहे शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है- ‘नो सॉरी’. 

साहिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें शिकायत मिली है और हम जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.’ पुलिस के मुताबिक, इंडिगो विमान के को-पायलट और अन्य सुरक्षा कर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उसके ऊपर मारपीट और बदतमीजी करने का आरोप लगा है. शिकायत में कहा गया है कि साहिल ने को-पायलट के साथ बदतमीजी की और फिर उसने उन्हें मुक्का मारा. आरोपी ने विमान के भीतर हंगामा भी मचाया. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 290 और 22 एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि इंडिगो ने एक इंटरनल कमिटी का गठन भी किया है, जो इस मामले को देखने वाली है. ये कमिटी आरोपी को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल करने जैसा एक्शन भी ले सकती है. इसके बाद आरोपी कभी इंडिगो की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा. 

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में फाइट पर एक्शन में IndiGo, पायलट पर हमला करने वाले को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की तैयारी




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Senior citizen FD charges: Banks offering up to 8.6% – check list here |

Senior citizen FD charges: For senior residents trying...

PM Modi Roadshow Live Updates Varanasi Lok Sabha Election 2024 Narendra Modi Nomination Schedule News in Hindi

PM Modi Roadshow Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Tej Pratap Yadav pushes RJD worker on stage, watch video here

What precisely made the risky RJD chief lose...

IMD predicts fresh heatwave in Delhi-NCR, check latest forecast here

A heatwave can also be anticipated on May...