Elon Musk: एलन मस्क का भारत दौरा टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला सीईओ, PM मोदी से होनी थी मुलाकात

Date:


Elon Musk India Visit Postpone: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा पोस्टपोन हो गया है. मस्क 21-22 अप्रैल को दो दिनों के भारत दौरे पर आने वाले थे. सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से शनिवार (20 अप्रैल) को मस्क के दौरे के टलने की जानकारी दी है. एलन मस्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात का कार्यक्रम था, जहां वह भारतीय बाजार में टेस्ला की एंट्री को लेकर बात करने वाले थे. उनका भारत में टेस्ला प्लांट लगाने पर भी चर्चा का प्लान था.

हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किन वजहों से चलते टेस्ला सीईओ मस्क ने भारत दौरा टाला है. सूत्रों ने बताया है कि एलन मस्क का भारत दौरा ऐसे समय पर हो रहा था, जब उन्हें 23 अप्रैल को अमेरिका में टेस्ला की पहली तिमाही में प्रदर्शन को लेकर सवालों का जवाब देना है. अगर मस्क 21-22 को भारत में रहते, तो उनके लिए 23 अप्रैल को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल होना मुश्किल होता. माना जा रहा है कि इस वजह से ही अभी भारत दौरा टाल दिया गया है.

पीएम मोदी से मुलाकात की जताई थी मस्क ने इच्छा

दरअसल, 10 अप्रैल को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि वह पीएम मोदी के साथ मुलाकात करना चाहते हैं. इसके कुछ दिन बाद ही मस्क का भारत दौरा होना था. वह भारत ऐसे समय पर आ रहे थे, जब सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफेक्चरिंग पॉलिसी को नोटिफाई किया है. इसके तहत भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को रियायतें दी जा सकेंगी. 

भारत में मस्क का 30 बिलियन डॉलर निवेश का प्लान

सूत्रों ने पहले बताया था कि एलन मस्क पीएम मोदी संग मुलाकात के दौरान भारत में 20 से 30 बिलियन डॉलर के निवेश को लेकर रोडमैप प्रस्तुत करने वाले थे. हालांकि, इस बात की भी जानकारी मिली थी कि मस्क के इस दौरे पर स्टारलिंक को लेकर कोई समझौता नहीं होने वाला था. पिछले साल जून में जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे, तब उनकी मुलाकात मस्क से हुई थी. उन्होंने उस वक्त पीएम से कहा था कि वह भारतीय बाजार में एंट्री करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk Support India : UNSC में मिले भारत को स्थायी सीट, एलन मस्क ने उठाया मुद्दा तो अमेरिका आया पक्ष में


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

These Adani group companies have received show-cause notices from Sebi; here’s why

Six companies throughout the Adani Group have disclosed...

Dubai flights cancelled, schools and offices shut

An orange alert was issued on Thursday as...