Home News Dollar vs Rupees: कभी डॉलर से ज्यादा हो सकती है भारतीय रुपये...

Dollar vs Rupees: कभी डॉलर से ज्यादा हो सकती है भारतीय रुपये की कीमत? आजादी से पहले बराबर थी दोनों की वैल्यू

0



<p model="text-align: justify;">भारत दुनियाभर में लेन-देन और निवेश के लिए तेजी से भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ा रहा है. इसी मकसद से पिछले साल सरकार ने फॉरेन ट्रेड पॉलिसी का ऐलान किया था ताकि वर्ल्ड वाइड विदेश वाणिज्य परिचालन में घरेलू मुद्रा का &nbsp;इस्तेमाल बढ़ाया जा सके. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारत के रुपये की कीमत 83.15 रुपये है और आने वाले सालों में इसमें कमी आएगी या बढ़ोतरी, इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है.</p>
<p model="text-align: justify;">आजादी से पहले भारतीय रुपये और अमेरिकी डॉलर की कीमत बराबर हुआ करती थी. यानी भारत का एक रुपया अमेरिका के एक डॉलर के बराबर होता था, लेकिन आजादी के बाद इसमें बड़ी तेजी से बदलाव आया और आज भारत के 83.15 रुपये एक अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं. क्या कभी रुपये की वैल्यू डॉलर से ज्यादा हो सकती है, आइए जानते हैं-</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>2027 तक 90 से भी गिर जाएगा रुपया?</robust><br />एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2027 तक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की वैल्यू में लगातार कमी आएगी और यह 90 रुपये से भी और नीचे चला जाएगा.&nbsp; एक्पर्ट्स ने रुपये की वैल्यू को लेकर लंबे समय की भविष्यवाणी की है. वॉलेट इनवेस्टर ने भारतीय रुपये को लेकर भविष्यवाणी की है कि 2025 में भारतीय रुपये में फिर से कमी आएगी और साल के अंत तक एक डॉलर की कीमत 88.276 रुपये के बराबर हो जाएगी. यह कमी जारी रहेगी और साल 2027 के नवंबर में एक डॉलर की वैल्यू 91.78 इंडियन रुपये के बराबर हो जाएगी. एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि 2032 तक यह आंकड़ा 92 रुपये तक पहुंच जाएगा.&nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>कभी डॉलर के बराबर थी रुपये की कीमत</robust><br />आजाद के बाद भारतीय रुपये की कीमत में बड़ा बदलाव देखा गया है. उससे पहले भारत के एक रुपये की कीमत 1 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि रुपये की कीमत डॉलर से ज्यादा हुआ करी थी, लेकिन ऐसा माना जाता है कि मीट्रिक सिस्टम आने से पहले सारी करेंसी की वैल्यू एक समान थी. करेंसी की वैल्यू सेट करने के लिए साल 1944 में ब्रिटन वुड्स एग्रीमेंट लाया गया. एग्रीमेंट के तहत सभी देशों में सहमति बनाई गई और वैश्विक करेंसी की वैल्यू सेट की गई. साल 1947 के बाद रुपये में कमी आनी शुरू हो गई. कंटेंपरेरी मीट्रिक सिस्टम के अनुसार, साल 1913 में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत 0.09 रुपये थी. 1948 में यह 3.31 रुपये हो गई. इसके बाद 1949 में 3.67 रुपये और 1970 में 7.50 रुपये पर पहुंच गई.</p>
<p model="text-align: justify;">साल 2022 में इंडियन रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली और डॉलर के मुकाबले इसकी वैल्यू में 11 फीसदी की कमी आ गई. 2022 के शुरू में यह 74.40 रुपये था और 2023 में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.15 रुपये पहुंच गया. पिछले साल 20 अक्टूबर को अमेरिका की कड़ी मोनेट्री पॉलिसी की वजह से रुपये को बड़ा झटका लगा और इसकी कीमत 82.77 रुपये पहुंच गई. 1948 से अब तक भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 79.46 रुपये गिरा है.</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>यह भी पढ़ें:-</robust><br /><robust><a title="जब कांग्रेस में शामिल होने की पहली शर्त रखी गई थी नसबंदी?" href="https://www.abplive.com/news/india/sterilization-was-first-condition-for-joining-congress-in-1976-know-how-sanjay-gandhi-implemented-nasbandi-programme-abpp-2667806" goal="_self">जब कांग्रेस में शामिल होने की पहली शर्त रखी गई थी नसबंदी?</a></robust></p>


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version