Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury Attacks TMC Chief Mamata Banerjee For Helping BJP in West Bengal 2024 Lok Sabha Election

Date:


INDIA Alliance: बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से निपटने के लिए भले ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी जैसे दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बना लिया है. मगर उनके बीच जो आंतरिक कलह चल रही है, वो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इंडिया गठबंधन के दलों के बीच अंतर्विरोध रह-रहकर सामने आ रहा है. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है, जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर निशाना साधा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी शनिवार (27 अप्रैल) को मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के डोमकाल में सीपीआई-एम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टीएमसी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी पश्चिम बंगाल में विपक्ष के इंडिया गठबंधन को कमजोर कर रही है. कांग्रेस, टीएमसी के अलावा इंडिया गठबंधन में सीपीआई-एम भी शामिल है. 

बंगाल में आपको टीएमसी को हराना है: अधीर रंजन

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अधीर रंजन ने मुर्शिदाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक कहावत है कि सुबह से दिन का पता चलता है. आज यहां की भीड़ इस बात का संकेत देती है कि सलीम भाई इस बार संसद जा रहे हैं. मुर्शिदाबाद जिले के तीन लोकसभा क्षेत्रों (मुर्शिदाबाद, बहरामपुर और जंगीपुर) में आपको तृणमूल कांग्रेस को हराना है.” उन्होंने लोगों से अपील की कि आपको सलीम भाई को चुनना है, ताकि वह बीजेपी के साथ लड़ाई जारी रख सकें. 

‘इंडिया गठबंधन से बाहर होकर ममता कर रहीं बीजेपी की मदद’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को फायदा हो रहा है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषी ठहराया. अधीर रंजन ने कहा, “देश में हर जगह बीजेपी हार रही है. लेकिन बंगाल में बीजेपी को फायदा हो रहा है. ऐसा ममता बनर्जी और उनकी नीतियों की वजह से है.” उन्होंने कहा, “वह इंडिया गठबंधन से बाहर आकर बीजेपी की मदद कर रही हैं. वह कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट पर निशाना साधकर बीजेपी को बंगाल में बढ़ने में मदद कर रही हैं.”

अभिषेक बनर्जी को बचाने के लिए ममता कर रहीं मदद: अधीर रंजन

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में सीबीआई और ईडी ने कई बार पूछताछ की है. अधीर रंजन ने दावा किया कि ममता अभिषेक को बचाने के लिए बीजेपी की मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा, “ममता अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय एजेंसी की जांच से बचाने के लिए ऐसा कर रही हैं. उनके पास बीजेपी की मदद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.”

बंगाल में अकेले चुनाव लड़ रही है टीएमसी

दरअसल, पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों पर टीएमसी अकेले चुनाव लड़ रही है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा भी है. हालांकि, राज्य में टीएमसी चुनावी मैदान में अकेले ही उतर रही है, वहीं कंग्रेस और लेफ्ट फ्रंट मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सीट बंटवारे के दौरान अधीर रंजन ने टीएमसी को गठबंधन में ज्यादा सीटें देने का विरोध किया था. माना जा रहा था कि इसी वजह से टीएमसी अकेले ही चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गई. 

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले EVM पर बवाल, कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, इलेक्शन कमीशन से से कर दी ये मांग


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related