CISF arrested fake Singapore Airlines Pilot At Indira Gandhi International Airport Delhi

Date:


Delhi Airport: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फर्जी पायलट बनकर घूमने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. अर्धसैनिक बलों की ओर से यह गिरफ्तारी गुरुवार (25, अप्रैल) को की गई. अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘एनडीटीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश (यूपी) के गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले संगीत सिंह के रूप में हुई है.

संगीत सिंह पायलट की ड्रेस पहनकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्काईवॉक के पास टहल रहा था. इस बीच, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी. उसके गले में आईडी कार्ड भी था, जिसमें उसे सिंगापुर एयरलाइंस का कर्मचारी बताया गया था. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों को उस पर संदेह हुआ और उन्होंने इसकी जांच की, जिसके बाद पता चला कि वह सिंगापुर एयरलाइंस का कर्मचारी नहीं है. खुद को पायलट दिखाने के लिए उसने नकली आईडी कार्ड बनवाया था. सुरक्षाकर्मियों ने इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया.

द्वारका से खरीदी दी पायलट की ड्रेस

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दिल्ली के द्वारका इलाके से पायलट की ड्रेस खरीदी थी. उसने साल 2020 में मुंबई से एविएशन हॉस्पिटैलिटी का एक साल का कोर्स किया था. पुलिस ने बताया कि वह फर्जी पायलट बनकर घूम रहा था और उसने परिवार को यह बताया था कि वह सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट है.

आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस को जानकारी दी कि संगीत सिंह ने सीआईएसएफ कर्मचारियों को सिंगापुर एयरलाइंस का एक पायलट बताया था. उसकी पहचान नोएडा निवासी के रूप में हुई है. उसके पास से एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ‘विपक्ष के चेहरे पर करारा तमाचा’, EVM-VVPAT की याचिकाएं खारिज होने पर बोले पीएम मोदी


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related