BJP Hyderabad Candidate Madhavi Latha Apologize Imaginary Arrow Controversy AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Attack

Date:


Madhavi Latha Controversy: तेलंगाना में एक रैली के दौरान हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर इशारा कर काल्पनिक तीर चलाया. इसे लेकर उनकी आलोचना की जा रही है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रामनवमी रैली के दौरान माधवी के जरिए किए गए इस इशारे को भड़काऊ बताते हुए इसकी आलोचना की है. हालांकि, माधवी लता ने अब इस विवाद पर माफी मांगने की बात भी कही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में माधवी लता को एक चौराहे पर भीड़ के बीच खड़े देखा जा सकता है. भगवा रंग का गमछा लपेटे हुए माधवी लता लोगों की उत्साहित भीड़ को देखती हैं. इसके बाद वह अपने हाथों से तीन-कमान बनाते हुए हवा में काल्पनिक रूप से चलाती हैं. इस दौरान जोरदार म्यूजिक भी बज रहा होता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता माधवी जिस ओर तीर से निशाने लगा रही होती हैं, वहां एक मस्जिद मौजूद होती है. 

माधवी ने मांगी माफी, वीडियो को बताया अधूरा

हालांकि, विवाद पढ़ने पर माधवी लता ने गुरुवार (18 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर सफाई दी और माफी मांगने की बात भी कही. उन्होंने कहा, “मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी  का सम्मान करती हूं.”

‘बिल्डिंग की तरफ किया इशारा, फिर मस्जिद कहां से आई?’

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीजेपी नेता माधवी ने कहा, “रामनवमी के मौके पर मैंने आसमान की ओर इशारा कर काल्पनिक तीर चलाया. मैं एक बिल्डिंग की ओर इशारा कर तीर चलाया था. फिर मस्जिद कहां से आ गई?” उन्होंने कहा, “ये लोग (एआईएमआईएम) यहां बीजेपी नेताओं को किनारे करने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हमेशा नफरत भरे भाषणों का सहारा लेते हैं. वे युवाओं को भड़काने में माहिर हो गए हैं. ये एक साजिश है.”

भड़काऊ कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेगी जनता: ओवैसी

दूसरी ओर, हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने माधवी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “हैदराबाद के लोगों ने बीजेपी के इरादों को देखा है. वे बीजेपी-आरएसएस की अश्लील और भड़काऊ कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेंगे. क्या बीजेपी इसी ‘विकसित भारत’ की बात कर रही है? मुझे विश्वास है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.” ओवैसी की पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग के एक्शन की भी मांग की है. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: माधवी लता के ‘तीर’ वाले वीडियो पर भड़के ओवैसी बोले, ‘ये उकसाने वाली बात’




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Google CEO Pichai nears billionaire status

Alphabet CEO Sundar Pichai is on the cusp...

Jamshyd, Smita keep construction rights on 3,000-acre Godrej land

MUMBAI: As a part of a household settlement,...

Spinners dominate as Punjab Kings beat Chennai Super Kings by 7 wickets

Punjab Kings climbed one spot to seventh after...