Bihar Political Crisis Shashi Tharoor slams JDU leader Nitish Kumar over Resignation says snollygoster politician | Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने बदला पाला तो शश‍ि थरूर ने फिर खोली दी डिक्शनरी, बताया

Date:


Shashi Tharoor on Bihar Political Crisis: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले व‍िपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में बड़ी दरार आ गई है. ब‍िहार में इंड‍िया गठबंधन को झटका देते हुए बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही महागठबंधन सरकार को अलव‍िदा कह द‍िया. नीतीश कुमार के इस फैसले पर कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता शशि थरूर ने रव‍िवार (28 जनवरी) को कटाक्ष क‍िया और उनके ल‍िए एक बार फ‍िर से ‘स्नोलीगोस्टर’ शब्‍द का प्रयोग किया. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ब‍िहार घटनाक्रम के बाद उन पर ताजा हमला बोलते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में एक नए शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने ‘स्नोलीगोस्टर’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए नीतीश कुमार को ‘धूर्त’ या चतुर और सिद्धांतहीन राजनीतिज्ञ करार दिया है. कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट ‘एक्‍स’ पर बि‍हार के मौजूदा राजनीत‍िक संकट को जोड़ते हुए साल 2017 की एक पोस्‍ट भी शेयर कि‍या है. 

2017 में नीतीश कुमार के बीजेपी में जाने वाली पोस्‍ट शेयर की 

शशि थरूर ने 2017 की पोस्‍ट शेयर की जोक‍ि उस वक्‍त की गई थी जब नीतीश कुमार ब‍िहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ क‍िए गए महागठबंधन से अलग हो गए थे. इसके बाद वह लंबे समय तक बीजेपी के साथ राजनीत‍िक शत्रुता रखने के बाद उनके पास वापस लौट गए थे.  

‘मालूम नहीं था फ‍िर करना पड़ेगा ‘स्नोलीगोस्टर’ का इस्तेमाल’ 

कांग्रेस नेता ने वर्तमान घटनाक्रम को जोड़ते हुए अपने 27 जुलाई, 2017 के ट्वीट को शेयर क‍िया. कांग्रेस नेता ने पुराने ट्वीट में उस समय प्रयोग क‍िए गए अमेर‍िकी शब्‍द ‘स्नोलीगोस्टर’ का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि ल‍िखा, ”यह मालूम नहीं था कि यह एक और दिन का शब्द भी होगा.” #snollygoster

2019 के राजनीत‍िक घटनाक्रम पर भी क‍िया इसका इस्‍तेमाल 

साल 2017 में इस शब्‍द का प्रयोग करने के बाद उन्‍होंने 2019 में इसका इस्‍तेमाल कि‍या था. उस वक्‍त जब देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और बीजेपी के नेतृत्‍व वाली सरकार का समर्थन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार ने क‍िया था.  

रंग बदलने वाले ग‍िरग‍िट की वीड‍ियो भी की थी शेयर 

थरूर ने नवंबर 2022 में भी एक वीड‍ियो पोस्‍ट की थी ज‍िसमें रंग बदलने वाले ग‍िरग‍िट को खंभे पर चढ़ते द‍िखाया था. यह उन राजनेताओं पर कटाक्ष करने को लेकर क‍िया था जोक‍ि अक्‍सर राजनीत‍िक उछल कूद करते रहते हैं. यह ‘स्नोलीगोस्टर’ शब्‍द उस समय भी इस्तेमाल किया था. इस तरह की पोस्‍ट उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक से दूसरा पाला बदलने वालों पर न‍िशाना साधने के पर‍िप्रेक्ष्‍य में क‍िया गया था. 

उधर, कांग्रेस ने भी रव‍िवार को जेडीयू अध्‍यक्ष नीतीश कुमार की तुलना ‘गिरगिट’ से की है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को ब‍िहार के लोगों से ‘विश्वासघात’ करने के ल‍िए सार्वजन‍िक तौर पर माफी मांगनी चाह‍िए.  

यह भी पढ़ें: क्यों बनाया गया सुप्रीम कोर्ट? SC की डायमंड जुबली पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related