Amarnath Yatra 2023 Amit Shah Chair Meeting With LG Manoj Sinha Officials For Security And Preparation Jammu Kashmir

Date:


Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग चल रही है. न्यज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बैठक में एलजी मनोज सिन्हा, होम सक्रेटरी अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ तपन डेका और सीआरपीएफ डायरेक्टर जनरल एस. एल थाओसेन सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई से सूत्रों के हवाले से कहा कि खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं. इसके मद्देनजर यात्रा मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. 

पिछले साल अमननाथ यात्रा में क्या हुआ था?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पिछले साल 3.45 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे और इस साल यह संख्या पांच लाख के पार जाने का अनुमान है. मालूम हो कि पिछले साल भारी बारिश के कारण पवित्र गुफा के पास अचानक आई बाढ़ से 16 भक्तों की मौत हो गई थी. 

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पवित्र गुफा के ऊपरी हिस्से में हिमनदीय घटनाओं और झीलों के निर्माण का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों से हवाई निरीक्षण करवाए जाने की संभावना है. हिमनदीय घटनाओं और झीलों के निर्माण की वजह से निचले भाग में अचानक बाढ़ आने की संभावना बढ़ जाती है. 

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2023 Date: अमरनाथ यात्रा कब शुरू होगी? अमरनाथ गुफा के दर्शन का महत्व, इतिहास और रहस्य, जानिए




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related