पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी कराएंगी लिंग परिवर्तन, कहा-…अब मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं, नाम भी बदलेंगी

Date:



<p model="text-align: justify;"><robust>Transgender Man:</robust> पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य ने शुक्रवार (23 जून) को कहा है कि जल्दी ही वो लिंग परिवर्तन करा कर ट्रांसजेंडर पुरुष बनने जा रही हैं. वो इसके लिए लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह सुचेतन कहलाना पसंद करेंगी. &nbsp;</p>
<p model="text-align: justify;">समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हाल ही में सुचेतना ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के एक सम्मेलन में भाग लिया था जहां पर उन्होंने ये बात रखी थी. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;मुझे अक्सर अपमानित किया गया है क्योंकि मैं किशोरावस्था से ही खुद को एक महिला नहीं, बल्कि एक पुरुष के रूप में देखती थी. मुझे लगता है कि अब मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं.&rsquo;&rsquo;</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>सुचेतना की मां को थी आपत्ति</robust></p>
<p model="text-align: justify;">सुचेतना ने कहा कि उनके पिता बुद्धदेव भट्टाचार्य हमेशा उनके फैसले के समर्थक रहे हैं, जबकि मां मीरा ने भी इसका विरोध नहीं किया, भले ही उन्हें आपत्ति थी. सुचेतना ने कहा कि एलजीबीटीक्यू के हालिया सम्मेलन में उन्होंने अपना परिचय एक सामाजिक कार्यकर्ता और &lsquo;फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर&rsquo; सुचेतन के रूप में दिया.</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>सर्जरी को लेकर क्या बोलीं सुचेतना?</robust></p>
<p model="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि लिंग परिवर्तन के लिए जल्द ही उनकी सर्जरी होगी. सुचेतना ने बताया, &lsquo;&lsquo;मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने सोशल मीडिया पर मेरा समर्थन किया है. मुझे सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है.&rsquo;&rsquo; सुचेतना ने कहा कि आधिकारिक पहचान पत्र में नाम और लिंग बदलने की कानूनी प्रक्रिया सर्जरी से पहले होगी. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य और उनकी पत्नी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.</p>
<p>उन्होंने कहा, "मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने सोशल मीडिया पर मेरा समर्थन किया है. मुझे सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है." उन्होंने कहा कि आधिकारिक पहचान पत्र में नाम और लिंग बदलने की कानूनी प्रक्रिया सर्जरी से पहले होगी.</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>ये भी पढ़ें: <a title="Pakistan Shahzadi Rai: ‘जब आप ऊंचा उड़ोगे तो लोग आप पर पत्थर फेकेंगे…’, शहजादी के इस ट्वीट पर बाग-बाग हुए पाकिस्तानी, देखें PHOTOS" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/news/world-pakistan-most-beautiful-transgender-shahzadi-rai-tweet-on-success-see-how-people-praised-her-in-pictures-2431538" goal="_self">Pakistan Shahzadi Rai: ‘जब आप ऊंचा उड़ोगे तो लोग आप पर पत्थर फेकेंगे…’, शहजादी के इस ट्वीट पर बाग-बाग हुए पाकिस्तानी, देखें PHOTOS</a></robust></p>


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

India Cements narrows net loss

NEW DELHI: India Cements on Monday reported a...

Oil India posts highest-ever quarterly profit in Q4

NEW DELHI: State-owned Oil India reported its highest-ever...