World biggest weather agency including US predict wrong about climate change related to la nina

Date:


World Weather: इस साल देश भर के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून में जमकर बारिश हुई. हालांकि, कई हिस्सों में मानसून विदाई ले चुका है. देश के मौसम में आए बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि जो बदलाव देखा गया है उसके पीछे का मुख्य कारण ला नीना है. IMD ने बताया कि ला नीना को लेकर दुनिया में मौजूद ज्यादातर एजेंसियों ने गलत अनुमान लगाया था.

अमेरिकी वेदर एजेंसी नोआ ने मई के महीने में ला नीना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. उन्होंने संकेत दिया था कि जल्द से जल्द ला नीना की स्थिति उत्पन्न होगी.  वहीं बाद में कहा कि ये मई के दूसरे भाग में आएगा, लेकिन उनकी जानकारी धरी की धरी रह गई और अब तो 4 महीने बीतने के बाद अक्टूबर आ गया है और अल नीनो साउदर्न ऑस्किलेशन (ENSO) की स्थिति अभी भी बनी हुई है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शुरुआत में ला नीना की देरी से ग्लोबल लेवल पर अक्टूबर से देखी जा रही गर्मी की लहर लंबी खींच सकती है.

भारत में अल नीनो और ला नीनो से क्या होता?

अमेरिकी वेदर एजेंसी नोआ के मुताबिक नीनो साउदर्न ऑस्किलेशन धरती पर बेहद जरूरी जलवायु घटनाओं के कारणों में से एक है. इसमें  ग्लोबल लेवल पर वायुमंडलीय इकोसिस्टम को बदलने की पावर है. इसी के वजह से पूरी दुनिया के तापमान और बारिश पर प्रभाव देखने को मिलता है. अल नीनो मिडिल और ईस्ट ट्रॉपिकल पैसिफिक महासागर में समुद्र की सतह के गर्म होने  से ज्यादा तापमान दर्शाता है. हर 3 से 5 साल या उसके आसपास ये घटनाएं होता है. ये जलवायु परिवर्तन का एक हिस्सा हैं. भारत में अल नीनो भीषण गर्मी और कमजोर मानसून का कारण माना जाता है. वहीं ला नीना मजबूत मॉनसून और ठंडी सर्दियों से जुड़ा है.
 
ला नीना के संबंध में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

ला नीना के संबंध में आईएमडी के महानिदेशक एम.महापात्रा कहते हैं कि ला नीना के पूर्वानुमान को दुनिया भर में मौजूद कोई भी मॉडल सही नहीं ठहराया है. हालांकि, इसके गुण ला नीना से मिलते-जुलते होते हैं, जिससे मॉनसून के बारे में पहले जानकारी मिलने में मदद मिलती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस के लिए जलवायु संकट जिम्मेदार है. वहीं अन्य विशेषज्ञ कहते हैं कि ला नीना के बदलाव में सबसे बड़ी वजह ग्लोबल वार्मिंग हो सकता है. इसके कारण ही अल नीनो और ला नीना का विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: व्रत-त्योहार के बीच बारिश बिगाड़ेगी आपके प्लान? जानें, मौसम पर क्या कहता है IMD का ताजा अपडेट


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related