Weather Today: मानसून के दस्तक देने के बाद से बारिश का दौर जारी है. असम, गुजरात सहित देशभर के कई राज्यों में बारिश आफत बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में भी बारिश का सितम जारी रहेगा. राजधानी दिल्ली में सोमवार 3 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा हरियाणा के नारनौ और आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश होगी.
यूपी में भी मानसून आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक राज्य में 4 और 5 जुलाई को एक बार फिर झमाझम बारिश होने के आसार हैं.