उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सभी दलों ने प्रत्याशियों को लेकर मंथन भी शुरू कर दिए हैं. कई दल तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपने संभावित कैंडिडेट्स को जनता के बीच उतार भी दिया है. चुनाव आयोग द्वारा इन 10 सीटों पर उपचुनाव कब होने हैं इसकी घोषणा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कर सकते हैं.
यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हापुड़ के एक कार्यक्रम में दावा कर चुके हैं कि वह जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. उनका कहना है कि जैसे ही चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करेगी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर देगी. फिलहाल पार्टी सदस्यता अभियान के जरिए जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत बनाने में लगी है.
भाजपा ही नहीं बल्कि रालोद जैसे सहयोगी दल भी चुनाव तैयारी में जुट गए हैं. यूपी चुनाव में मीरापुर सीट हॉट सीट बन गई है और यह रालोद के खेमे में जाएगी. इसके लिए पार्टी ने मंत्री अनिल कुमार को प्रभारी बनाया है.
बात करें कटेहरी सीट की तो यहां से सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को टिकट मिलने के संकेत दिए गए हैं. वही पूर्व विधायक रिजवान भी कुंदरकी से चुनाव की तैयारी तेज कर चुके हैं. 2017 में रालोद के टिकट पर लड़े ओमपाल सिंह ने खैर विधानसभा सीट में भी जनता से संपर्क बनाना शुरू कर दिया है.
वही मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा, सीसामऊ से इरफान सोलंकी के किसी परिवार को टिकट मिल सकता है. गाजियाबाद, मझवा और फूलपुर की सीटों पर किसे प्रत्याशी बनाया जाए इसको लेकर अभी मंथन जारी है. बसपा ने भी विधानसभा प्रभारी बनाकर उन्हें क्षेत्र दौरे पर भेजा है. आजाद समाज पार्टी ही पांच सीटों पर प्रभारी तय कर चुकी है.
वही मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा, सीसामऊ से इरफान सोलंकी के किसी परिवार को टिकट मिल सकता है. गाजियाबाद, मझवा और फूलपुर की सीटों पर किसे प्रत्याशी बनाया जाए इसको लेकर अभी मंथन जारी है. बसपा ने भी विधानसभा प्रभारी बनाकर उन्हें क्षेत्र दौरे पर भेजा है. आजाद समाज पार्टी भी पांच सीटों पर प्रभारी तय कर चुकी है.
Published at : 01 Oct 2024 01:52 PM (IST)