Tirumala Tirupati Devasthanams Temple Aadhaar Registration For Tirupati Laddus Prasadam Is Necessary

Date:


Aadhaar Registration For Tirupati: आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले के तिरुमाला में स्थिति प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर में भक्त दर्शन के बाद लड्डू प्रसाद जरूर लेते हैं. जहां लड्डू की भारी मांग को देखते हुए कुछ दलाल ऊंचे दामों पर लड्डू बेच रहे हैं. जिसके कारण कई भक्त ठगे जा रहे हैं. इसको देखते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड ने लड्डू प्रसाद की बिक्री को लेकर कदम उठाए हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि जिन भक्तों के पास दर्शन टिकट नहीं हैं, उनके लिए आधार रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने गुरुवार (29 अगस्त) को घोषणा की कि उसने लड्डू प्रसादम (पवित्र भोजन) प्राप्त करने के इच्छुक टोकन रहित भक्तों के लिए आधार वैरिफिकेशन शुरू किया है. इस दौरान टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने कहा कि कुछ बिचौलिए काला बाजार में लड्डू बेच रहे हैं. इस फैसले का उद्देश्य ऐसी घटनाओं को रोकना और लड्डू बांटने की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाना है.

दलाल ऊंचे दामों पर बेच रहे लड्डू- वेंकैया चौधरी

वहीं, टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने साफ किया कि यह फैसला श्रद्धालुओं के बेहतर हित में लिया गया है. चौधरी ने अन्नामैया भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में बताया, “हमने देखा है कि कुछ बिचौलिए काला बाजार में लड्डू बेचकर व्यवस्था का दुरुपयोग कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए, बिना दर्शन टोकन वाले भक्त अब दो लड्डू प्राप्त करने के लिए तय लड्डू काउंटरों पर अपना आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

दर्शन टिकट वाले भक्तों को आधार रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

इसके साथ ही ये भी साफ किया गया है कि दर्शन टिकट वाले भक्तों को आधार पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन भक्तों के पास दर्शन टिकट नहीं है, उनके लिए सिर्फ दो लड्डू की व्यवस्था की गई है और वे 24 घंटे के बाद दो और लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं.

दर्शन टिकट और टोकन न होने पर आधार कार्ड से मिलेंगे 2 लड्डू- TTD

टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने आगे कहा कि”लड्डू कॉम्प्लेक्स में स्पेशल काउंटर बनाए गए हैं जिसमें खासतौर से ये काउंटर 48 और 62 पर मिलेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दर्शन के लिए टोकन या टिकट वाले भक्त पहले की तरह एक मुफ्त लड्डू प्राप्त करने के अलावा अतिरिक्त लड्डू खरीदना जारी रख सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भक्तों के पास दर्शन टिकट और टोकन नहीं हैं, उन्हें आधार कार्ड पंजीकरण के साथ दो लड्डू बेचे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: SC-ST कोटे पर मिली नौकरी छोड़नी पड़ेगी? लाखों कर्मचारियों की इस परेशानी पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, वो आपको जरूर जानना चाहिए


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Tamil Nadu police detain protesting Samsung workers

CHENNAI: Around 100 Samsung Electronics workers have been...

CM Mamata Banerjee invites junior doctors for meeting at this time, calls it a final reach out

As the junior doctors proceed their protest at...

How 32 kms Greenfield Expressway will benefit Delhi-NCR commuters?

(*32*)Aligarh-Palwal journey time to scale back: How 32...