Tata Steel Steam Leak: ओडिशा के ढेंकनाल जिले के मेरामुंडली में टाटा स्टील पावर प्लांट में स्टीम लीक हुआ है. कई कर्मचारियों को कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट होने से कम से कम 19 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार (13 जून) को निरीक्षण कार्य के दौरान दोपहर 1 बजे हुआ. एएनआई के मुताबिक, टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, “ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में स्टीम निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से हमें दुख हुआ है. इस हादसे ने निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को प्रभावित किया है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया.”
ये भी पढ़ें:
Opposition Unity 2024: ‘हम तो छोटी पार्टी हैं…’, उमर अब्दुल्ला ने गठबंधन पर विपक्षी पार्टियों को दी ये अहम सलाह