Tamil Nadu Cabinet reshuffle Udhayanidhi Stalin become deputy Chief Minister

Date:


Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु मंत्रिमंडल में शनिवार (28 सितंबर) को बड़ा फेरबदल किया गया है. उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है जबकि सेंथिल बालाजी को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बता दें कि लंबे समय से उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें थीं. हालांकि, उदयनिधि स्टालिन लगातार राज्य के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों को अफवाह बता रहे थे. 

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी राजभवन की प्रेस रिलीज के जरिए मिली. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वी सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की थी. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सिफारिशों को राज्यपाल आरएन रवि ने मंजूरी दी. 

कब होगा शपथग्रहण समारोह?

मिली जानकारी के मुताबिक, मनोनीत मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार (29 सितंबर) दोपहर 3.30 बजे चेन्नई के राजभवन में आयोजित होगा. उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के संकेत उनके पिता और राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को ही दे दिए थे. एमके स्टालिन ने मंत्रीमंडल में फेरबदल की ओर भी इशारा किया था. 

कब चर्चा में आए उदयनिधि स्टालिन?

उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करके चर्चाओं में आए थे. उदयनिधि की टिप्पणी पर देशभर में काफी बवाल हुआ था और हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही उन्होंने इसे समाज से खत्म किए जाने की भी मांग कर दी थी. 

कौन हैं उदयनिधि स्टालिन?

उदयनिधि स्टालिन का जन्म 27 नवंबर 1977 को हुआ. राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले उदयनिधि स्टालिन को राजनीति विरासत में मिली थी. उदयनिधि, पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ नेता स्वर्गीय एम करुणानिधि के पोते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘CBI-ED से धमकाकर चुनावी बॉन्ड लिए’, निर्मला सीतारमण पर हुई FIR तो मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को घेरा


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related