Rajinikanth Touched CM Yogi Feet: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उन्होंने सीएम योगी को नमस्ते कहा और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया. इस मामले पर तमिलनाडु बीजेपी नेता अन्नामलाई ने मंगलवार (22 अगस्त) को रजनीकांत का समर्थन किया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता ने कहा कि रजनीकांत “सम्मान दिखा रहे थे”. योगी जी गोरखपुर मठ के प्रमुख हैं. उत्तर प्रदेश में लोग उन्हें ‘महाराज’ कहते हैं. ऐसे में अगर रजनीकांत उनके पैर छूते हैं, तो इसमें गलत क्या है? इसका मतलब यह नहीं है कि एक व्यक्ति दूसरे से कम है. यह केवल यह “दिखाता है कि रजनीकांत योगी जी और उनकी आध्यात्मिकता का सम्मान करते हैं. उन्होंने केवल सीएम योगी के प्रति अपना प्यार और स्नेह दिखाया है.”
अन्नामलाई ने कही ये बात
अन्नामलाई ने कहा कि अगर कुछ बेरोजगार राजनीतिक दल और उनके नेता हर चीज की आलोचना करना शुरू कर देंगे तो इसका कभी अंत नहीं हो सकता. अन्नामलाई ने यह भी दावा किया कि तमिलनाडु में मंत्री मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पैरों पर गिर रहे हैं. हाल ही में हमने मंत्रियों को सीएम एमके स्टालिन के पैरों पर गिरते हुए देखा है.
अन्नामलाई ने कहा कि एक विधायक जो स्टालिन से काफी वरिष्ठ है वह विधानसभा में उनके सामने झुक गए थे. उन्होंने पूछा कि जो लोग रजनीकांत की आलोचना कर रहे हैं वे इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. अन्नामलाई ने यह भी बताया कि योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि रजनीकांत राजनीतिक दल के नेताओं के साथ मधुर संबंध साझा करते हैं.
सुपरस्टार ने बताई ये वजह
रजनीकांत के योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर बहस छिड़ गई. जिसे लेकर कुछ लोगों ने अपने से छोटे व्यक्ति के पैर छूने के लिए उनकी आलोचना की. कुछ अन्य लोगों ने दावा किया कि इससे योगी आदित्यनाथ की पार्टी, बीजेपी के प्रति रजनीकांत की निष्ठा का पता चलता है. हालांकि, तमिल सुपरस्टार ने बाद में बताया कि योगियों या सन्यासियों की उम्र की परवाह किए बिना, उनके पैर छूकर सम्मान दिखाना उनकी पुरानी आदत है.
यह भी पढ़ें:
Chandrayaan 3 Landing: क्या है मिशन मून की कामयाबी का फूलप्रूफ प्लान? ISRO चीफ ने बताया कैसे चांद पर जरूर होगी चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग