Sikkim Government issues advisory for HMPV Virus outbreak and prevention measures

Date:


Sikkim Government Issues Advisory: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की वजह से इस बीमारी के मामलों में बढ़ोतरी की रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए सिक्किम सरकार ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस वायरस की वजह से होने वाले संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.

सिक्किम चीन के साथ लगभग 200 किलोमीटर लंबी सीमा शेयर करता है, जिससे वायरस के भारत में फैलने की आशंका बनी हुई है. ये क्षेत्र तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से भी घिरा हुआ है. मुख्य सचिव ने हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के साथ बैठक की, जिसमें वायरस की स्थिति और राज्य की तैयारियों का आकलन किया गया. अधिकारियों ने वायरस के संक्रमण के तरीके और लक्षणों के बारे में चर्चा की.

भारत में HMPV का कोई गंभीर खतरा नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में वायरस भारत में कोई गंभीर प्रकोप पैदा नहीं कर रहा है. हालांकि स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के लिए कदम उठाए गए हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उपलब्ध डेटा से ये स्पष्ट है कि एचएमपीवी के मामलों में कोई असामान्य प्रवृत्ति नहीं दिख रही है. इस बीच सरकारी अधिकारियों ने जनता से निवारक उपायों को अपनाने की अपील की है.

कैसे फैलता है एचएमपीवी वायरस?

एचएमपीवी की पहली पहचान 2001 में नीदरलैंड में हुई थी और तब से ये वायरस दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैल चुका है. ये वायरस सांस संबंधी बीमारियों का कारण बनता है, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों के लिए ये गंभीर हो सकता है. एचएमपीवी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, हाथ मिलाने या दूषित जगहों से संपर्क करने से फैल सकता है. इसके सामान्य लक्षणों में खांसी, नाक बहना, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि सरकार ने साबुन और पानी से हाथ धोने, खांसते और छींकते समय सावधानी बरतने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा दूषित सतहों की नियमित सफाई और सांस संबंधी बीमारी के लक्षण दिखाने वाले व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क से बचने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अहम कदम उठाए हैं और जन जागरूकता बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी में आज राहत कल आएगी ‘आफत’, दिल्ली में 5 डिग्री पहुंचा पारा, जम गया कश्मीर, राजस्थान में पड़ेंगे ओले


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related