Rajasthan Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं. अब शनिवार (30 सितंबर) और रविवार (1 अक्टूबर) को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.
बैठक के बाद विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी की जा सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई केंद्रीय मंत्री बीजेपी के चुनाव समिति का हिस्सा हैं जो उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लेते हैं.
बीजेपी चुनाव समिति की तीसरी बैठक
इस साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक करेगी. इस बैठक में राजस्थान चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इससे पहले बीजेपी की ओर से जो दो बैठकें हुई थीं, उनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी.
राजस्थान के लिए बीजेपी का फॉर्मूला
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्री समेत चार सांसदों को उम्मीदवार बनाया है. इसी की तर्ज पर राजस्थान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है. बता दें कि यहां 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 से 24 सीट अपने नाम किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी राजस्थान में भी मध्य प्रदेश जैसी रणनीति को जारी रख सकती है.
नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद
मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलावा इस साल छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर महीने में चुनावी प्रक्रिया को लेकर औपचारिक रूप से ऐलान करनी की संभावना नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में सभी राज्यों में चुनाव हो सकते हैं.
गौरतलब है इन पांच राज्यों में से बीजेपी सिर्फ मध्य प्रदेश में सत्ता में है. वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को दी राजस्थान में जिम्मेदारी तो क्या कुछ बोले दानिश अली?