Rahul Gandhi: महाराष्ट्र और हरियाणा में लगातार चुनावी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में आत्ममंथन और निर्णायक कार्रवाई की मांग उठने लगी है. पार्टी के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में सुधार की दिशा में कदम उठाने का संकल्प लिया है, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष से “कड़ी कार्रवाई” करने का अनुरोध किया है.
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) को शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी में आपसी कलह और विरोधी बयानबाजी को लेकर चेतावनी दी और कहा कि चुनावी हार के बाद पार्टी की जिम्मेदारी तय करने और कमी का पता लगाने के लिए “कठिन फैसले” लेना अनिवार्य है.