Punjab Chandigarh explosions near two night clubs using country made bombs

Date:


Chandigarh night clubs: पंजाब के चंडीगढ़ में मंगलवार (26 नवंबर) तड़के सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास धमाके हुए हैं. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात बाइकसवारों ने देसी बम फेंककर इन धमाकों को अंजाम दिया.  घटनाएं करीब 2:30 से 2:45 बजे के बीच हुई है. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.  क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है.

पुलिस घटना के पीछे के उद्देश्यों की जांच कर रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी संगठित अपराध का हिस्सा है या फिर व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

रैपर बादशाह के क्लब पर धमाका
पुलिस के मुताबिक जिस क्लब के पास धमाका हुआ है वो रैपर बादशाह से जुड़ा बताया जा रहा है. घटनास्थल के वीडियो में क्लब की खिड़कियों को टूटे हुए देखा जा सकता है. इस धमाके के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.वहीं ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) की टीमों ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और विस्फोटक पदार्थों के सैंपल जुटाए जा रहे हैं.

उगाही के इरादे का शक
सूत्रों के अनुसार, यह हमला उगाही के इरादे से किया गया हो सकता है. हालांकि, पुलिस ने अभी हमले के मकसद को लेकर स्पष्ट बयान नहीं दिया है. जांच के तहत अन्य संभावित कारणों पर भी विचार किया जा रहा है.

नागरिकों से सतर्कता की अपील
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की है. नाइट क्लबों के पास की सुरक्षा बढ़ाई गई है और क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Udaipur Royal Family Clash: राजतिलक के बाद महाराणा को नहीं मिली उदयपुर सिटी पैलेस में एंट्री, समर्थकों ने किया पथराव, 10 पॉइंट्स में पूरा बवाल


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related