Priyanka Gandhi took oath as a Lok Sabha member know how many members of which political families part Parliament

Date:


Congress chief Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. वह केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए हाल में संपन्न उपचुनाव में सदन की सदस्य निर्वाचित हुई हैं.  प्रियंका ने हिंदी भाषा में शपथ ली और इस दौरान उन्होंने संविधान की एक प्रति अपने हाथ में ले रखी थी.

शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन्होंने विपक्ष में अग्रिम पंक्ति में बैठे नेताओं की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया और सदन में नेता प्रतिपक्ष तथा उनके भाई राहुल गांधी ने भी हाथ जोड़कर प्रियंका का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं,प्रियंका गांधी अब उन सांसदों की सूची में शामिल हो गईं, जिनके परिवार का कम से कम एक सदस्य संसद के किसी भी सदन में है.

अखिलेश यादव के परिवार के 4 लोग हैं संसद का हिस्सा

गांधी परिवार के अलावा और भी राजनैतिक परिवार के सदस्य संसद का हिस्सा हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के परिवार के भी कई लोग संसद का हिस्सा हैं. अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी लोकसभा सदस्य हैं. वहीं, उनके चचेरे भाई अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव भी लोकसभा का हिस्सा हैं. 

पप्पू यादव का परिवार 

पप्पू यादव ने इस बार लोकसभा चुनाव में  पूर्णिया लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा उनकी पत्नी रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की मौजूदा सांसद हैं. वहीं, शरद पवार मौजूदा राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, उनकी बेटी सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं. 

विधानसभा का हिस्सा हैं इन राजनैतिक परिवारों के सदस्य 

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ विधानसभा की सदस्य हैं. .हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर दोनों ही विधायक हैं. वहीं, झारखंड में  हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दोनों विधायक हैं. रक्षामंत्री राजनाथ लोकसभा का हिस्सा हैं. वहीं, उनके बेटे पंकज सिंह भी उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं. 


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related